सड़क हादसे में दो दिनों में पांच मरे और आठ घायल
Advertisement
नवगछिया में चक्कों के नीचे दम तोड़ रहीं जिंदगी
सड़क हादसे में दो दिनों में पांच मरे और आठ घायल नवगछिया : नवगछिय अनुमंडल की सड़कें बेकसूर लोगों के खून से लाल हो रही हैं. दो दिनों में पांच हादसे में पांच जानें चक्कों के नीचे कुचली जा चुकी हैं और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इससे यहां की ट्रैफिक व्यवस्था […]
नवगछिया : नवगछिय अनुमंडल की सड़कें बेकसूर लोगों के खून से लाल हो रही हैं. दो दिनों में पांच हादसे में पांच जानें चक्कों के नीचे कुचली जा चुकी हैं और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इससे यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. चालकों की लापरवाही और वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार पर नवगछिया की भगवान भरोसे वाली यातायात व्यवस्था का कोई नियंत्रण नहीं है. लिहाजा थोड़ी सी चूक हुई नहीं कि अगले पल ही जिंदगी चक्कों के नीचे चली जाती है.
आज नारायणपुर से लेकर रंगरा तक एनएच कहीं भी सुरक्षित नहीं रह गया है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब शाखा सड़कें भी यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं रह गयी हैं. नवगछिया में न तो ट्रेफिक थाना है और न ही वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने के लिए कोई विशेष दल. तनीजतन लोग जान हथेली पर रख कर सड़क पर चलते हैं. अापराधिक वारदातों के लिए चर्चित नवगछिया पुलिस जिला हादसों के लिए भी चर्चा में है.
अपराधियों की गोलियों से मारे गये लोगों से सात गुना अधिक लोगों की जानें सड़क हादसे में जा रही हैं. लोगों का कहना है कि शुक्रवार को रंगरा, बिहपुर और खरीक जेसे हादसे न हों, इसके लिए पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि पुलिस स्तर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान गति सीमा का ध्यान रखने को कहा गया है. आने वाले दिनों में इस अभियान को गति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement