8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी में 12 वीं के छात्र-छात्राओं को दी विदाई

भागलपुर : डीएवी स्कूल में गुरुवार को 12 वीं के छात्र छात्राओं को 11 वीं के छात्र छात्राओं ने समारोहपूर्वक विदाई दी. ये छात्र छात्राएं सत्र 2015-16 के मैथ्स, बायो व कामर्स विषय के थे. प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक कमल किशोर सिन्हा ने कहा अब आप जीवन के निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं. जीवन को […]

भागलपुर : डीएवी स्कूल में गुरुवार को 12 वीं के छात्र छात्राओं को 11 वीं के छात्र छात्राओं ने समारोहपूर्वक विदाई दी. ये छात्र छात्राएं सत्र 2015-16 के मैथ्स, बायो व कामर्स विषय के थे. प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक कमल किशोर सिन्हा ने कहा अब आप जीवन के निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं. जीवन को बिखरने ना दे, उसे संवारने की जरूरत है. भारतीय संस्कृति के अनुरूप अपने संस्कार काे परिमार्जित करें और समाज व देश का एक जिम्मेवार नागरिक बने.

11 वीं के छात्र छात्राआें ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. तनय शांडिल्य ग्रुप द्वारा सामूहिक गान पेश किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत नाटक व नृत्य संगीत पर कलाकार छात्र छात्राओं ने खूब तालियां बटोरी. तनय व माध्वी ने मेरी आवाज ही पहचान है पर खूब वाहवाही लूटी. अमृत के हास्य प्रस्तुति पर दर्शक लोट पोट हो गये. विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न प्रदान किया. मंच संचालन आर्या दीप ज्योति के साथ ऋचा मिश्रा व आशीष ने की. शांतिपाठ व धन्यवाद ज्ञापन पीके झा ने की. इस मौके पर सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें