8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेंडर के लिए फैलायी हत्या की अफवाह

सरेंडर के लिए फैलायी हत्या की अफवाह संवाददाता, भागलपुर डीलर अनिल साह की हत्याकांड के मास्टर माइंड प्रेमलाल मंडल की दियारा में हत्या होने की खबर झूठी साबित हुई. शनिवार को नाथनगर पुलिस टीम ने बैरिया दियारा, रसीदपुर दियारा, मोहनपुर दियारा, बिदंटोली व उसके आस पास के क्षेत्रों में सघन खोजबीन की, लेकिन घटना के […]

सरेंडर के लिए फैलायी हत्या की अफवाह संवाददाता, भागलपुर डीलर अनिल साह की हत्याकांड के मास्टर माइंड प्रेमलाल मंडल की दियारा में हत्या होने की खबर झूठी साबित हुई. शनिवार को नाथनगर पुलिस टीम ने बैरिया दियारा, रसीदपुर दियारा, मोहनपुर दियारा, बिदंटोली व उसके आस पास के क्षेत्रों में सघन खोजबीन की, लेकिन घटना के बारे कुछ पता नहीं चला. नाथनगर इंसपेक्टर कैशर आलम ने बताया कि पुलिस टीम शुक्रवार से ही प्रेमलाल के हत्या होने की खबर पर सक्रिय हो गयी थी. शनिवार को पुलिस ने दिन भर दियारा की खाक छानी, लेकिन किसी ने भी घटना की पुष्टि नहीं की. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों व पुलिस मुखबिरों से पता चला है कि प्रेमलाल मंडल ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए दियारा में गोली मार कर हत्या करने की झूठी खबर फैलायी थी, ताकि पुलिस दियारा में शव की खोजबीन में व्यस्त रहे और वह आराम से कोर्ट में सरेंडर कर सके. उन्होंने बताया कि प्रेमलाल के घर पर भी पुलिस गयी. वहां परिजनों ने हत्या की सूचना को अफवाह बताया. पुलिस प्रेमलाल मंडल व उसके भतीजा पवन मंडल को पकड़ने के लिए हर जगह लगी हुई है. जल्द ही प्रेमलाल पकड़ा जायेगा या कोर्ट में सरेंडर करेगा. सूत्रों की मानें तो प्रेमलाल मंडल ने गंगा नदी के पार वाले इलाके में शरण ले रखी है. पुलिस उसे घेरने की तैयारी में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें