ट्रैफिक व विक्रमशिला पुल जाम पर होगी बड़ी बहस तसवीर: जाम की फाइल फोटोजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस व समिति के सदस्य करेंगे जाम पर चर्चा नगर निगम की ओर से शहर के ट्रैफिक प्लान का खाका किया जायेगा पेश जल संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री व विधायक जाम से निजात की कर चुके हैं मांग वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला प्रशासन एक बार फिर ट्रैफिक व विक्रमशिला पुल पर लगने वाले जाम पर बड़ी बहस करायेगा. इससे पहले तत्कालीन जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में विभिन्न बिंदु पर काम करने का निर्देश दिया गया था. अब जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में पुलिस, नगर निगम व नागरिक समिति के सदस्य ट्रैफिक जाम की समस्या के बहस में भाग लेंगे. प्रशासनिक स्तर की बैठक में नगर निगम शहरी क्षेत्र के ट्रैफिक प्लान का खाका पेश करेगा. एनसीसी व एनएसएस के कैडेट को ट्रैफिक वोलेंटियर के तौर पर सड़क पर उतारने जैसी बातों पर भी निर्णय किया जायेगा. बैठक में जाम को लेकर अब तक के उठाये कदम पर भी चर्चा होगी. बैठक इसी सप्ताह के अंत में होगी.तत्कालीन डीएम वीरेंद्र यादव की बैठक में तय ट्रैफिक समाधान के बिंदु – छह जगह तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक, रेलवे स्टेशन चौक व भोलानाथ पुल के नीचे के क्षेत्र में जाम लगता है.- एमपी द्विवेदी रोड को वन-वे ट्रैफिक कर दिया जाये. – शहरी क्षेत्र की बस जीरोमाइल व बागबाड़ी में ही लगेगी, इसके अलावा किसी अन्य जगह पर लगने पर एफआइआर दर्ज करेंगे. – चार जगह गुड़हट्टा चौक, नरगा चौक, रेलवे स्टेशन व जीरोमाइल पर आॅटो स्टैंड बनाया जाये. – प्रत्येक ऑटो चालक को पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस नंबर दिया जायेगा. – स्कूली बस के ठहराव के दो बिंदु के बीच कम से कम 500 मीटर की दूरी रहेगी. – जरूरी सामान ढोने वाले वाहन के शहरी क्षेत्र में प्रवेश को लेकर समय तय होंगे. – नगर निगम शहर की छह जगह पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती से पहले पर्याप्त सुविधा देगा, इसमें पुलिस के खड़े होने की व्यवस्था रहेगी. विक्रमशिला पुल पर जाम से निजात के लिए उठाये कदम विक्रमशिला पुल पर जाम से निजात दिलाने के लिए पुल पर ट्रैफिक ओपी खोला गया. इसके अलावा वहां पर पुलिस की भी तैनाती की गयी. इसके बावजूद पुल पर जाम कभी भी लग जाता है. इस जाम का कारण पुल पर वाहन खराब होने से वाहनों की आवाजाही का बेतरतीब होना होता है. प्रभारी मंत्री व विधायक भी जाम से निजात की कर चुके हैं मांग जल संसाधन मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और विधायक अजीत शर्मा ने शहरी क्षेत्र में जाम सहित विक्रमशिला पुल पर जाम से निजात की मांग कर चुके हैं. विधायक अजीत शर्मा ने जिला प्रशासन से अक्सर लगने वाले जाम को लेकर ठोस कदम उठाये जाने की बात कही.
BREAKING NEWS
ट्रैफिक व वक्रिमशिला पुल जाम पर होगी बड़ी बहस
ट्रैफिक व विक्रमशिला पुल जाम पर होगी बड़ी बहस तसवीर: जाम की फाइल फोटोजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस व समिति के सदस्य करेंगे जाम पर चर्चा नगर निगम की ओर से शहर के ट्रैफिक प्लान का खाका किया जायेगा पेश जल संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री व विधायक जाम से निजात की कर चुके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement