भागलपुर : 50-50 हजार रुपये के तीन इनामी अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारियों और सिपाही को डेढ़ लाख रुपये के पुरस्कार राशि का चेक मुख्यालय द्वारा भेज दिया गया है. चेक पर एसएसपी विवेक कुमार ने हस्ताक्षर भी कर दिया है. जिन्हें पुरस्कार मिला है
उनमें एसआइ रोहित कुमार सिंह को साढ़े बारह हजार, एसआइ विजय चंद्र शर्मा को 25 हजार, एसआइ निरंजन कुमार को साढ़े बारह हजार, एसआइ मनोज यादव को दस हजार, एसआइ दुर्गेश कुमार को दस हजार, एसआइ शमशेर अली खान को दस हजार, एसआइ समरेंद्र कुमार को साढ़े बारह हजार, सिपाही राकेश कुमार को पैंतीस हजार, सिपाही पंकज कुमार भारती को साढ़े बारह हजार, सिपाही विजय कुमार राय को दस हजार रुपये शामिल है.