घने कोहरे के बीच शहर में मची नववर्ष की धूम-चिल्ड्रेन पार्क, जय प्रकाश उद्यान, कुप्पा घाट, मंदिर, डिजनीलैंड, होटल आदि स्थानों पर उमड़ा सैलाब- पिकनिक, सैर सपाटा,कहीं लजीज व्यंजन का आनंद के बीच बच्चे मिक्की माउस और झूला पर झूले फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुर घने कोहरे ने नववर्ष का स्वागत किया. कोहरे से लोगों का मजा थोड़ा किरकिरा जरूर हुआ. युवाओं में नववर्ष मनाने का उत्साह और उमंग बना रहा, जो मौसम साफ रहने पर रहता है. कोहरे से लोगों काे पिकनिक स्पॉट व अन्य स्थानों पर पहुंचने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन कोहरा छटने के साथ ही सैंडिस कंपाउंड, चिल्ड्रेन पार्क, जय प्रकाश उद्यान, कुप्पा घाट, होटल आदि जगहों की रौनक बढ़ गयी. दोपहर होते-होते नववर्ष का उत्साह चरम पर पहुंच गया था. कुल मिला कर शहर में चहुंओर नववर्ष की धूम रही. हर वर्ग व उम्र के लोगों ने की नववर्ष पर मस्तीकोहरा होने के बावजूद पिकनिक स्पाॅटों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. युवाओं की टोली जय प्रकाश उद्यान, टिल्हा कोठी आदि पिकनिक स्पॉट पर अलग-अलग भोजन तैयार कर नववर्ष का आनंद लिया. सबौर ब्लॉक चौक, आदमपुर समेत अन्य स्थानों के स्कूली बच्चे हवाई अड्डा पर नववर्ष का पिकनिक मनाने पहुंचे थे. यहां गंदगी नहीं फैले, इसलिए व्यंजन घर से ही तैयार कर लाये थे. सार्थक, प्रिंस, आयुष, अस्मित, गौतम, लक्ष्मी, शिवांगी, ऋषभ, शुभंकर एक साथ मिल कर नववर्ष को सेलिब्रेट किया. सिकंदरपुर के विंदेश्वरी राय अपने परिवार के साथ जय प्रकाश उद्यान प्रात: आठ बजे ही पहुंच गये थे. उन्होंने बताया कि आज शाकाहारी आइटम तैयार किया, ताकि वर्ष के पहले दिन मांसाहारी भोजन लेना अच्छा नहीं है. कई कोचिंग सेंटर के बच्चों ने अपने शिक्षक की देखरेख में पिकनिक मनाया. अलीगंज के रामाश्रय ठाकुर अपने परिवार के साथ घर से ही भोजन तैयार कर उद्यान आये थे. उद्यान व सड़क पर युवाओं की टोली डीजे पर आइटम सांग बजा नाच रहे थे. उद्यान घूमने आये लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया और महफिल जम गयी. सैंडिस कंपाउंड में बच्चों ने लिया मेला का लुत्फ कोहरा छाने के बावजूद सैंडिस कंपाउंड में मेला का स्वरूप विस्तृत हो गया था. मेले झूले व चाट-पकौड़े व गोलगप्पे की दुकानें भी बढ़ गयी थी. लोगों ने कोहरे के बीच मेला का लुत्फ उठाया. दिनभर यहां मेला लगा रहा और लोगों की भीड़ कम नहीं हुई. बच्चे झूले पर झूलते रहे, तो महिलाओं ने पास ही लगे व्यापार मेला में नववर्ष का लुत्फ उठाया. छोटे बच्चों ने मिक्की माउस पर धमा-चौकड़ी की. फूल बाजार में खूब बिके बुके व गुलाब बाजार में लोगों की भीड़ सामान्य रही, लेकिन फूल की दुकानों पर युवाओं की खासा भीड़ रही. फूल व्यवसायी आशीष कुमार ने बताया कि उनके यहां रोजाना केवल आठ-10 बुके ठीक से बिक्री नहीं हो पाती थी, लेकिन आज आशा से अधिक सौ से अधिक बुके की बिक्री हुई. लाल गुलाब की बिक्री भी खूब हुई. इस प्रकार एक लाख से अधिक के फूल व बुके की बिक्री का अनुमान है. रेस्टोरेंट में लिया लजीज व्यंजन का मजारेस्टोरेंट में भी लोगों की कम भीड़ नहीं थी. युवाओं ने यहां आकर विभिन्न प्रकार के सूप व लजीज व्यंजन का मजा लिया. होटलों व फैमिली रेस्टोरेंट में ग्राहकों को लुभाने की महानगरीय शैली अपनायी गयी. कहीं व्यंजनों पर दाम में 10 फीसदी छूट, तो कहीं स्पेशल डीस के साथ मुफ्त में सूप व सॉफ्ट ड्रींक्स परोसा गया. मेट्रो प्लाजा के सचिन राज ने बताया कि इस दिन स्पेशल डीस में पनीर पसंदा, पनीर दिलरूबा, चिकन मुमताज, मुर्ग मसल्लम आदि परोसा गया. रेस्टोरेंट मेट्रो मिर्ची में लखनवी बिरयानी तैयार कराया गया. कबाब में कई आइटम परोसे गये. वेज में पनीर टिक्का, पनीर हरियाली आदि परोसा गया. सभी डिस के साथ मुफ्त में सूप या सॉफ्ट ड्रींक्स परोसा गया. होटल राजहंस, होटल अशोका ग्रांड, चिन्मय इन आदि में भी शाही व्यंजन परोसे गये और नये ट्रेंड के संगीत की व्यवस्था थी. मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शहर के विभिन्न मंदिरों बूढ़ानाथ, साहेबगंज स्थित भूतनाथ, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर, कोतवाली स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जो शाम तक रही. लोगों का मानना था कि साल का पहला दिन है बिना पूजा-अर्चना के कोई काम नहीं शुरू करना चाहिए. बूढ़ानाथ मंदिर में 31 दिसंबर को शुरू हुए वेद पाठ का समापन शुक्रवार को सुबह छह बजे किया गया. यहां पर रुद्राभिषेक हुआ. कुपेश्वरनाथ मंदिर में भी रुद्राभिषेक हुआ.
BREAKING NEWS
घने कोहरे के बीच शहर में मची नववर्ष की धूम
घने कोहरे के बीच शहर में मची नववर्ष की धूम-चिल्ड्रेन पार्क, जय प्रकाश उद्यान, कुप्पा घाट, मंदिर, डिजनीलैंड, होटल आदि स्थानों पर उमड़ा सैलाब- पिकनिक, सैर सपाटा,कहीं लजीज व्यंजन का आनंद के बीच बच्चे मिक्की माउस और झूला पर झूले फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता, भागलपुर घने कोहरे ने नववर्ष का स्वागत किया. कोहरे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement