भागलपुर : कटिहार की टाॅपलाइन कंपनी ने सुलतानगंज-देवघर सड़क का निर्माण शुरू कर दी है. 68 किलोमीटर की सड़क का ठेका कंपनी को मिल गया है. इस सड़क पर 50 करोड़ की राशि खर्च होगी. यह सड़क पिछले चार माह से टेंडर की प्रक्रिया में फंसी हुई थी. हालांकि सड़क के निर्माण की जरूरत पिछले एक वर्ष से राहगीर को थी.
श्रावण मास के अलावा अन्य दिनों में भी सड़क पर कांवरियों की भीड़ रहती है. जर्जर सड़क होने से कांवरियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गत श्रावण मेले के दौरान भी सड़क जर्जर होने से कांवरियों को काफी परेशानी हुई.