कन्हैया की राह पर चला बिल्ला, पुलिस के हाथ खाली कन्हैया यादव के बाद बिल्ला उर्फ शहजादा ने किया सरेंडरखुद को पुलिस से बचाने के लिए अपराधी कोर्ट में कर रहे सरेंडरकन्हैया से पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हुआ, अब बिल्ला से नहीं ज्यादा उम्मीदविभिन्न थाना के कई मामलों में वांटेड है बिल्लाहत्या की कोशिश, रंगदारी, डकैती और आर्म्स एक्ट में फरारी है बिल्ला वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के कुख्यात अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिए अपराधी अब कोर्ट में सरेंडर रहे हैं. कई लूट और बैंक डकैती में वांछित अपराधी कन्हैया यादव के बाद अब हुसैनपुर निवासी बिल्ला उर्फ शहजादा ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कन्हैया के कोर्ट में सरेंडर करने और पुलिस द्वारा उससे कुछ खास नहीं उगलवा पाने के बाद बिल्ला ने भी वही राह अपनाया. कुख्यात सरेंडर करेंगे तो पुलिस का हाथ रह जायेगा खालीकुख्यात अपराधियों ने जिस तरह कोर्ट में सरेंडर करना शुरू किया है, इससे यही लग रहा है कि पुलिस के हाथ बड़े मामलों में खाली रह जायेंगे. एक बार जेल जाने के बाद पुलिस की मजबूरी हो जाती है कि वे जेल जाकर पूछताछ करें या उसे रिमांड पर लें. कन्हैया के मामले में देखा गया कि उसने न तो जेल में और न ही रिमांड में पुलिस को कुछ खास बताया. ऐसे में न सिर्फ अनुसंधान पर असर पड़ेगा बल्कि लूट और डकैती जैसे मामलों में पैसों की बरामदगी भी होनी मुश्किल हो जायेगी. अब देखना होगा कि बिल्ला मामले में पुलिस क्या करती है. बॉक्स मैटरएक महीने में तीन अपराधियों ने कोर्ट में किया सरेंडरपिछले एक महीने में तीन अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. आदमपुर थाना क्षेत्र के डिजिटल प्रो में चोरी के एक आरोपी कुक्कु यादव ने 25 नवंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में डकैती के मास्टर माइंड कन्हैया यादव ने 11 दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मोजाहिदपुर के अलावा कई अन्य थाना क्षेत्रों में आतंक मचाने वाले बिल्ला उर्फ शहजादा ने 23 दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. चार दिन पहले बिल्ला के घर पर चिपकाया था इश्तेहार कई बड़े अपराधिक मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी बिल्ला पर पुलिस ने लगातार दबाव बना रखा था. कन्हैया द्वारा सरेंडर किये जाने के बाद निश्चित ही दूसरे अपराधियों पर दबाव बना हुआ है. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बताया कि बिल्ला के घर पर चार दिनों पहले ही इश्तेहार चिपकाया गया था. उसके बाद से ही बिल्ला पर दबाव बना हुआ था. कुख्यात अपराधियों द्वारा सरेंडर किये जाने के पीछे पुलिस का दबाव तो जरूर है पर इसके साथ यह भी सच है कि कुख्यात अपराधियों को पुलिस पकड़ ले तो कई केस का अनुसंधान सही तरीके से हो जायेगा और लूट एवं डकैती के पैसे भी बरामद हो जायेंगे. मई महीने में लगातार चार दिनों तक आतंक मचाया था बिल्ला ने बिल्ला उर्फ शहजादा ने इसी साल मई महीने में लगातार चार दिनों तक आतंक मचा रखा था. बिल्ला और उसके साथियों ने सात मई को कजरैली थाना क्षेत्र में सोना लूटने का प्रयास किया. सात मई को ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शहबाजनगर में तमंचा लहराते हुए फायरिंग की और लोगों के साथ बदसलूकी की. आठ मई को शहबाजनगर में बीबी अंजुमन बानो के घर में घुसकर फायरिंग की और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ भी की. नौ मई को मौलानाचक में तमंचा लहराते हुए फायरिंग की और बीबी अशफा के घर में घुसकर रंगदारी मांगी. बीबी अशफा ने कहा कि अपराधियों ने उससे दो लाख रंगदारी मांगी. टिंकू मियां के गिरोह से निकल खुद का गिरोह बनाया बिल्ला नेबिल्ला टिंकू मियां गिरोह का शूटर हुआ करता था. काफी समय तक उस गिरोह में काम करने के बाद बिल्ला ने खुद का गिरोह बना लिया. बीबी अंजुमन बानो मामले के गवाह मो तबरेज के घर पर बमबाजी और फायरिंग करने वाले मो छोटू और रहमत भी बिल्ला गिरोह के ही सदस्य हैं जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस का मानना है कि बिल्ला गिरोह के ज्यादातर अपराधी पहले भी जेल भेजे जा चुके हैं. कई मामले दर्ज हैं बिल्ला पर बिल्ला उर्फ शहजादा पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या की कोशिश, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे मामले हैं. कुछ महत्वपूर्ण केस जो बिल्ला पर दर्ज हैं- मोजाहिदपुर थाना कांड संख्या 86/15, आठ मई 2015 – हत्या की कोशिश, छेड़खानी और आर्म्स एक्ट – विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 49/15, दो जून 2015 – लूट – तातारपुर थाना कांड संख्या 28/15, सात मई 2015 – डकैती और आर्म्स एक्ट – रजौन थाना कांड संख्या 190/13, 21 नवंबर 2013 – बैंक डकैती
BREAKING NEWS
कन्हैया की राह पर चला बल्लिा, पुलिस के हाथ खाली
कन्हैया की राह पर चला बिल्ला, पुलिस के हाथ खाली कन्हैया यादव के बाद बिल्ला उर्फ शहजादा ने किया सरेंडरखुद को पुलिस से बचाने के लिए अपराधी कोर्ट में कर रहे सरेंडरकन्हैया से पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हुआ, अब बिल्ला से नहीं ज्यादा उम्मीदविभिन्न थाना के कई मामलों में वांटेड है बिल्लाहत्या की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement