इसमें 74 सीनियर साइंटिस्ट व 27 साइंटिस्ट काम कर रहे हैं. अब भागलपुर में भी इसकी स्थापना करने की पहल हो रही है. आइजी सीआइडी ने कहा कि बीपीएसी व एसएससी द्वारा 117 फाॅरेंसिक वैज्ञानिकों का चयन किया जायेगा. फाॅरेंसिक विभाग में अभी 100 मैन पावर है.
अब तक भागलपुर में काम के लिए चार-पांच लोगों की प्रतिनियुक्ति होती थी. जो कुछ दिन के बाद वापस मुख्यालय लौट जाते थे. यहां स्थायी रूप से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को रखने की व्यवस्था की जायेगी. फाॅरेंसिक जांच को प्रभावी बनाने के लिए सरकार की ओर से उपकरणों व आवश्यक संसाधनों की खरीद के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है. वैज्ञानिकों को फॉरेंसिक जांच की ट्रेनिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यशाला आयोजित की जायेगी.