भागलपुर: शादी से ठीक दो दिन पूर्व दूल्हा रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. मामला जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है. लापता दूल्हा अमित कुमार सिंह भारतीय सेना में देहरादून में पदस्थापित हैं.
अमित के भाई ने थाने में उसके लापता होने का सनहा दर्ज कराया है. इस संबंध में अमित के परिजन एसएसपी से भी मिले. अमित के बटालियन के कर्नल ने भी एसएसपी से बात की और पूरी घटना की जानकारी ली. परिजनों के मुताबिक 27 नवंबर को अमित की शादी थी. 25 नवंबर को वह टहलने के लिए सुबह में घर से निकला. उसके बाद घर लौट कर नहीं आया. परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. अमित ट्रैक शूट पहने हुए हैं. उसकी शादी सुल्तानगंज के कटहरा गांव निवासी हरिनारायण प्रसाद के यहां तय हुई थी. अमित के पास दो मोबाइल भी है, जो स्विच्ड ऑफ बता रहा है.
लगाया जा रहा है पता : एसएसपी
एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अमित के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. इसके बाद उसके लोकेशन की जानकारी आसानी से मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि शादी को लेकर पूर्व में दो बार विवाद हो चुका है. अमित ने इस बात की चर्चा अपने सहयोगियों से की थी. कर्नल ने भी यह बात बतायी है. पुलिस हरेक बिंदु को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन कर रही है.