टीवी पर स्वस्ति नित्या की नयी पारी आज से-छोटे भाई वत्सल के साथ इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के टॉप 60 में बनायी जगहफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरभागलपुर की बाल कलाकार स्वस्ति नित्या शनिवार से टीवी पर एक नयी पारी शुरू कर रही है. अपने छोटे भाई वत्सल के साथ जीटीवी के नये शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का एपिसोड हरेक शनिवार व रविवार को रात नौ बजे प्रसारित होगा. स्वस्ति के पापा मानस मिश्रा ने बताया कि वत्सल और स्वस्ति ने हिंदुस्तान के 65 हजार बच्चों में जीटीवी के नये शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के टॉप 60 में अपनी जगह बनायी. इसी शो के प्रमोशन के लिए स्वस्ति 8:30 बजे आने वाले जीटीवी पर जमाई राजा सीरियल में एक विशेष भूमिका में भी दिखेगी. साथ ही शनिवार को ही स्वस्ति की विशेष इंटरव्यू दोपहर दो से तीन बजे के बीच आज तक, एबीपी, इंडिया टीवी समेत अन्य न्यूज चैनल पर दिखेगा. स्वस्ति ने जमाई राजा के सेट पर बातें करते हुए बताया कि शो के जज साजिद खान, सोनाली बेंद्रे, विवेक ओबराय बहुत प्यार देते हैं. फिर भी स्वस्ति अपने भागलपुर को बहुत मिस कर रही है.
BREAKING NEWS
टीवी पर स्वस्ति नत्यिा की नयी पारी आज से
टीवी पर स्वस्ति नित्या की नयी पारी आज से-छोटे भाई वत्सल के साथ इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के टॉप 60 में बनायी जगहफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुरभागलपुर की बाल कलाकार स्वस्ति नित्या शनिवार से टीवी पर एक नयी पारी शुरू कर रही है. अपने छोटे भाई वत्सल के साथ जीटीवी के नये शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement