पहले विजेता का कटेगा दरभंगा का टिकट तसवीर: आशुतोष टॉउन हॉल में जिला युवा महोत्सव का रंगारंग समापन उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक विधा के प्रथम तीन को दिया पुरस्कार वरीय संवाददाता, भागलपुरकला व युवा संस्कृति विभाग की ओर से दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. डीडीसी अमित कुमार ने प्रत्येक विधा के प्रथम तीन को पुरस्कृत किया. इन विजेताओं में से सिर्फ प्रथम आनेवाले विजेता का दरभंगा का टिकट कटेगा, जहां 17 से 19 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव हो रहा है. डीडीसी ने विजेताओं को राज्य स्तरीय आयोजन में बेहतर करने की आशा प्रकट की. इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता दीपू कुमार ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया. विधाओं में भाग ले रहे प्रतिभाओं में प्रथम तीन की घोषणा निर्णायक मंडल में शामिल नवीन यादव, डॉ विजय कुमार मिश्रा, उत्तम शरण और रामलखन सिंह ने की. इस मौके पर कार्यक्रम की उद्घोषणा विजय मिश्रा, संयोजक अजय अटल और मनोज पंडित तथा सहयोगी के रूप में प्रवीण प्रकाश और प्रसन्न कुमार पुष्प थे. डीडीसी व प्रशिक्षु आइएएस श्याम बिहारी मीणा ने करीब 50 युवाओं को आइएएस तैयारी के टिप्स दिये. यह रहे विधाओं के विजेतावाद-विवाद प्रथम-प्रशांत शेखर, दूसरे-सोहित पांडेय, तीसरे: ममता कुमारीएकल लोकगीतप्रथम: रोशन कुमार, दूसरे: कलानंद, तीसरे-भरत कुमार व प्रतिमा कुमारी. नाटकप्रथम: मुक्ति निकेतन घोघा, दूसरे-कालिका नाटक राघोपुर. लोकगाथाप्रथम: कृष्ण क्लब बरारीलोक नृत्यप्रथम: क्राइस चर्च बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर. शास्त्रीय गायनप्रथम- चेतन कुमार चौबे, दूसरे- निशु कुमारी. शास्त्रीय नृत्यप्रथम: अभय रुद्र, दूसरे: सुरभि, तीसरे: अंजलीसुगम संगीतप्रथम: रंजीता कुमारी, दूसरे-निशु कुमारी, तीसरे: चेतन्य कुमार चौबेवाद्य वादनप्रथम- शाहिल राजचित्रकलाप्रथम: अनिल कुमार, दूसरे: शालू गणेशन, तीसरे: शिल्पा कुमारीफोटोग्राफीप्रथम: उत्कर्ष मिश्रा, दूसरे: अमित कुमारमूर्तिकला प्रथम: मृत्युंजय कुमार, दूसरे: सोम कुमार, तीसरे: अमन कुमारहस्तशिल्पप्रथम: संतोष कुमार, दूसरे: आदित्य शंकर, तीसरे: सागर कुमारवरिष्ठ कलाकार प्रदर्शनीप्रथम: रामलखन सिंह, प्राचार्य कला केंद्रदूसरे: मुरलीधर लाल, निदेशक कला दर्शनतीसरे: मनोज कुमार पंडित: मंजूषा कला गुरु, निदेशक मंजू कला प्रशिक्षण केेंद्र
BREAKING NEWS
पहले विजेता का कटेगा दरभंगा का टिकट
पहले विजेता का कटेगा दरभंगा का टिकट तसवीर: आशुतोष टॉउन हॉल में जिला युवा महोत्सव का रंगारंग समापन उप विकास आयुक्त ने प्रत्येक विधा के प्रथम तीन को दिया पुरस्कार वरीय संवाददाता, भागलपुरकला व युवा संस्कृति विभाग की ओर से दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. डीडीसी अमित कुमार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement