भागलपुर : तीन दिन तक पत्थर-कंक्रीट मिश्रित मिट्टी के कोर्ट पर राज्य भर की करीब तीन दर्जन जिले की दर्जनों महिला खिलाड़ियों ने जान की बाजी लगाकर हू-तू-तू की. खिलाड़ियों की मानें तो दूसरे दिन जब औरंगाबाद की प्रियंका को पत्थर जैसे कोर्ट पर चोट लगी, तो फाइनल के पहले अपनी लापरवाहियों को छिपाने के लिए कोर्ट परिसर में मिट्टी में दबे कंक्रीट और पत्थरों को निकाला गया. देखने वालों के मुंह से बरबस यही बोल निकले कि भगवान ने इन बच्चियाें को बचा लिया.
कोर्ट बनाने के लिए मिले सात हजार ! : कला, संस्कृति, छात्र, कल्याण विभाग महिला खिलाड़ियों के प्रति कितना संजीदा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के तहत मैदान की तैयारी, व्यय एवं आकस्मिक व्यय के लिए महज सात हजार रुपये दिया. जबकि एक आदर्श कबड्डी कोर्ट बनाये जाने के लिए करीब सवा लाख रुपये का खर्च आयेगा. इस रुपये को जिला खेल पदाधिकारी ही खर्च कर सकते थे.