भागलपुर: बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन के निर्देश पर एक लाख रुपये से ज्यादा के बकायेदार सरकारी विभागों का शनिवार को विद्युत कनेक्शन काट दिया गया. इसकी वजह से विक्रमशिला सेतु, सैंडिस कंपाउंड, संयुक्त भवन, एसएम कॉलेज अंधेरे में डूब गया है. नगर निगम पर भी करोड़ों बकाया होने के कारण शहर के स्ट्रीट लाइट व हाइ मास्ट लाइट की बिजली काट दी गयी है. इंजीनियरों के अनुसार शहर के तमाम
चौक आदमपुर, घंटाघर, वेरायटी, मनाली, हॉस्पिटल, तिलकामांझी, डीएम कोठी, बरारी में दो स्थानों पर, जीरोमाइल, बूढ़ानाथ चौक, गुड़हट्टा चौक, अलीगंज चौक, स्टेशन चौक, बस स्टैंड, खलीफाबाग चौक व कोतवाली चौक पर लगा हाइमास्ट लाइट का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है. इसके अलावा डीएम आवास से सुधा डेयरी होते हुए मायागंज अस्पताल चौक तक एवं तिलकामांझी चौक से बरारी तक के स्ट्रीट लाइट का विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम पर हाइ मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट, वाटर वर्क्स पर करीब छह करोड़ रुपये बकाया है.
बकाया राशि जमा करवाने के लिए कई बार प्रयास किया गया, पर नगर निगम इसे गंभीरता से नहीं लिया. मजबूरन शनिवार को विद्युत कनेक्शन काटना पड़ा. उन्होंने बताया कि शहर में जल संकट ना गहराये, इसके लिए वाटर वर्क्स बरारी व अन्य जलापूर्ति प्वाइंट का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा गया है. इस पर भी विद्युत कंपनी का तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है.
बिजली विभाग का नगर निगम पर कुल लगभग छह करोड़ रुपये बकाया है. बिजली विभाग द्वारा बिना सूचना व बिना नोटिस दिये बिजली का कनेक्शन काट दिया गया. उन्हें इस बारे में जानकारी देनी चाहिए थी. इस बारे में नगर आयुक्त को जानकारी दी जायेगी.
देवेंद्र सुमन, नगर सचिव