मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा का एटीएम बदल 20300 निकाले इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर के एक लॉज में रहने वाली सुनिधि कौशिक के साथ हुई ठगी बैंक ऑफ बड़ौदा के उसके एटीएम की जगह किसी ने उसी बैंक का दूसरा एटीएम सुनिधि के पर्स में रख दिया पैसे किस बैंक के एटीएम से निकाले गये इसकी जानकारी छात्रा को नहीं मिल पायी इशाकचक थाना में हुई ठगी पर थाना में केस दर्ज नहीं कर कोतवाली भेज दिया गया वरीय संवाददाताभागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर में एक हॉस्टल में रहने वाली मारवाड़ी कॉलेज की बीएससी पार्ट थर्ड की छात्रा सुनिधि कौशिक के एटीएम से ठगी कर बीस हजार तीन सौ रुपये किसी ने निकाल लिए. गोराडीह की रहने वाली सुनिधि भीखनपुर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. सुनिधि कौशिक के पास उसकी मां किरण कुमारी के नाम बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम था. उसके पर्स से एटीएम निकाल कार बैंक ऑफ बड़ौदा का ही दूसरा एटीएम उसके पर्स में रख दिया गया और उसके एटीएम से सारे पैसे निकाल लिए गये. सुनिधि को संदेह है कि उसका एटीएम हॉस्टल में ही बदला गया है. ऐसे में मामला इशाकचक थाना का होता है पर सुनिधि जब इशाकचक थाना गयी तो उसे यह कहते हुए लौटा दिया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक और उसका एटीएम भगत सिंह चौक के पास है जो कोतवाली थाना में पड़ता है. कोतवाली पुलिस का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने कह दिया है कि उस बैंक के एटीएम से पैसा नहीं निकाला गया है इसलिए यह कोतवाली का मामला नहीं बनता. ऐसे में यह मामला इशाकचक का होता है. सुनिधि और परिजनों ने इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी से मिलने की बात कही. सुनिधि के पर्स में मो शाहीद के नाम का एटीएम रख दिया सुनिधि ने घर से आने के बाद सात नवंबर को एटीएम से बारह सौ रुपये निकाला. उसे दस को घर जाना था तो मां ने एटीएम से पंद्रह सौ रुपये निकाल लाने के लिए कहा था. 10 को जब वह एटीएम से पैसे निकालने गयी तो उसका पिन नंबर स्वीकार नहीं किया जा रहा था. उसने जब कार्ड को ध्यान से देखा तो वह उसकी मां किरण कुमारी की जगह किसी मो शाहिद का नाम का था. वह परेशान हो गयी. घर वालों को इसकी जानकारी दी. 27 नवंबर को पासबुक अपडेट कराया तो पता चला कि नौ नवंबर को उसके एटीएम से बीस हजार तीन सौ रुपये निकाले गये हैं. एकाउंट में सिर्फ बहत्तर रुपये ही छोड़े गये हैं.
BREAKING NEWS
मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा का एटीएम बदल 20300 निकाले
मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा का एटीएम बदल 20300 निकाले इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर के एक लॉज में रहने वाली सुनिधि कौशिक के साथ हुई ठगी बैंक ऑफ बड़ौदा के उसके एटीएम की जगह किसी ने उसी बैंक का दूसरा एटीएम सुनिधि के पर्स में रख दिया पैसे किस बैंक के एटीएम से निकाले गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement