नक्सली केसों का अनुसंधान ठीक से नहीं कर रही पुलिस एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार शनिवार को आइजी ऑफिस पहुंचे जोनल लेवल की मीटिंग में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाये रखने पर हुई बात एसपी को खुद सुपरविजन करने पर हुई चर्चा, डीएसपी पर निर्भरता कम करने को कहा आठ जिलों के एसपी बैठक में थे मौजूद, नवगछिया और जमुई के एसपी नहीं पहुंच पाये भागलपुर जोन की तारीफ की एडीजी ने, आइजी, डीआइजी के नेतृत्व में पुलिस के अच्छा काम करने की बात कही अमित चौधरी भागलपुर : नक्सली मामलों से जुड़े केसों का अनुसंधान पुलिस ठीक से नहीं कर पा रही. जमुई और मुंगेर जिले की पुलिस को इस तरफ खास ध्यान देने की जरूरत है. नक्सलियों से जुड़े मामलों में लापरवाही ठीक नहीं. ऐसा कहा एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने. शनिवार को आइजी भागलपुर के कार्यालय में जोनल लेवल की बैठक में उन्होंने ये बात कही. जिलों का केस रिव्यू करते समय उन्होंने यह बात कही. मुंगेर और जमुई पुलिस को नक्सली मामलों से जुड़े केसों का जल्दी अनुसंधान करने का निर्देश दिया. बैठक में आइजी बच्चू सिंह मीणा, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा के अलावा जोन के 10 में आठ जिलों के एसपी मौजूद थे. भागलपुर के सिटी एसपी अवकाश कुमार के अलावा सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर भी मौजूद थे. नवगछिया एसपी की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वे बैठक में नहीं आ पाये. जमुई के एसपी किसी घटना में व्यस्त होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाये. एसपी खुद सुपरविजन करें, डीएसपी पर निर्भरता कम करें भागलपुर जोन के केसों का रिव्यू करते हुए एडीजी सुनील कुमार ने कहा कि कई जिलों में यह देखा जा रहा है कि बड़े मामलों के सुपरविजन में भी एसपी नहीं जाते. उन्होंने कहा कि कुछ बड़े मामलों में एसपी को खुद सुपरविजन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केसों के सुपरविजन में डीएसपी पर निर्भरता कम करनी होगी. उनका कहना था कि डीएसपी के पास ज्यादा संख्या में केस आ जाते हैं जिस वजह से सुपरविजन पर प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कुछ मामलों को उल्लेख भी किया जिसके सुपरविजन में एसपी को जाने की बात उन्होंने कही. जिन जिलों में केस का निष्पादन ठीक से नहीं हो पा रहा है उसमें खगड़िया भी शामिल है. अपराध ही नहीं अनुसंधान पर भी नियंत्रण जरूरी एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने जोनल लेवल की बैठक के बाद कहा कि पुलिस का सबसे पहला काम अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाये रखना है. इसके साथ उन्होंने अनुसंधान पर भी नियंत्रण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अनुसंधान में देरी और उसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता की कमी से केस पर काफी प्रभाव पड़ता है. इसलिए केसों का समय पर अनुसंधान पूरा करना बहुत जरूरी है. उन्होंने साफ कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी तरह की कमी नहीं आने देने की बात उन्होंने बैठक में मौजूद सभी एसपी से कहा.
BREAKING NEWS
नक्सली केसों का अनुसंधान ठीक से नहीं कर रही पुलिस
नक्सली केसों का अनुसंधान ठीक से नहीं कर रही पुलिस एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार शनिवार को आइजी ऑफिस पहुंचे जोनल लेवल की मीटिंग में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाये रखने पर हुई बात एसपी को खुद सुपरविजन करने पर हुई चर्चा, डीएसपी पर निर्भरता कम करने को कहा आठ जिलों के एसपी बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement