9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी की हार पर भाजपा में मंथन

पार्टी की हार पर भाजपा में मंथन कोई कह रहा अपनों ने हराया, तो कोई कह रहा हार पर चिंतन की जरूरत जिलाध्यक्ष कह रहे भितरघात करने वाले कई नेताओं पर गिरेजी गाजललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर सीट के अलावा अन्य सभी छह सीट पर एनडीए की हार से पार्टी में भूचाल आ गया है. पार्टी […]

पार्टी की हार पर भाजपा में मंथन कोई कह रहा अपनों ने हराया, तो कोई कह रहा हार पर चिंतन की जरूरत जिलाध्यक्ष कह रहे भितरघात करने वाले कई नेताओं पर गिरेजी गाजललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर सीट के अलावा अन्य सभी छह सीट पर एनडीए की हार से पार्टी में भूचाल आ गया है. पार्टी नेता एक दूसरे पर पार्टी की हार का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं. भागलपुर विधानसभा सीट पर अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को प्रत्याशी बनाया गया था. इसको लेकर प्रत्याशी की घोषणा किये जाने के बाद से ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया था. भाजपाइयों के एक धड़े ने इसे वंशवाद करार दिया और अश्विनी चौबे का पुतला फूंका. अर्जित शाश्वत का विराेध करने का आरोप अश्विनी चौबे के करीबी लोगों पर भी लगा. आरएसएस के एक बड़े खेमे ने भी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विजय साह जो महानगर अध्यक्ष थे उनका साथ दिया. पार्टी ने विजय साह को पार्टी से तो निष्कासित कर दिया, लेकिन विजय साह को इस चुनाव में जितने वोट मिले, वही भाजपा प्रत्याशी की हार का कारण बना. पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी की हार पर पार्टी के विरोध में काम कर रहे नेता खुश थे और कहा जिस काम का बीड़ा उठाया था वह सफल हो गया. अर्जित शाश्वत की हार के बाद अब पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. खुद बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने भी कहा कि पार्टी नेताओं के कारण ही हार हुई. पार्टी पदाधिकारी इसको देख रहे हैं. हमसे ज्यादा राष्ट्रीय अध्यक्ष, भागलपुर व प्रदेश के बारे में जान रहे हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी की हार पर योगेश पांडे ने कहा कि पार्टी का भागलपुर से हारना दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पर चिंतन करने की जरूरत है. भागलपुर में तीन साल से क्या हो रहा है यह राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को पता है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक है. इसमें बिहार चुनाव को लेकर बड़ी चर्चा हुई है. वहीं पार्टी अर्जित शाश्वत ने शहर के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि शहर के लोगों का हम सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि वो शहर के लोगों की सेवा में लगे रहेंगे और लोगों की समस्या का निदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें