कहलगांव: पीरपैंती से हुजूरनगर, गोपालीचक, गौघट्टा, एकडारा, दयालपुर, नवादा, बटेश्वर होते हुए गंगा नदी के ऊपर ब्रिज से होेते हुए नवगछिया तक रेलगाड़ी दौड़ने की उम्मीद जगी है. इसके लिए रेलवे की ओर से प्रारंभिक प्रयास शुरू कर दिया गया है.
मंगलवार को रेलवे की प्रमुख कंसलटेंसी कंपनी राइट्स की सबकंसलटेंसी कंपनी पायोनियर के डिजाइनर मानस भौमिक व सर्वेयर अभिजीत मैती ने बटेश्वर से पीरपैंती तक रेलवे की जमीन का सर्वे किया. बुधवार को वे गंगा पार कलुआचक से नवगछिया तक की जमीन का सर्वे करेंगे. सर्वे के बाद उन्होंने बताया कि पीरपैंती से नवगछिया तक कुल 38 किलोमीटर रेल लाइन बिछायी जायेगी. बटेश्वर पर गंगा पुल लगभग दो किलोमीटर लंबी हाेगी. उन्होंने बताया कि पुरानी लाइन की ही जांच की गयी है, जो 40 मीटर चौड़ी थी.
कई जगह अतिक्रमण
मानस भौमिक व अभिजीत मैती ने बताया कि लगभग बटेश्वर से पीरपैंती तक तक लगभग 20 किलोमीटर के सर्वे के दौरान पाया गया कि कई जगह रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. हुजूरनगर व गोपालीचक रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों ने कच्चे तथा कुछ ने पक्के मकान बना लिये हैं. इसी तरह दयालपुर से एकडारा तथा नया टोला से गौघट्टा तक पीएमजीएसवाइ रोड बनाया गया है. इसके अतिरिक्त पीरपैंती पावर प्लांट की घेराबंदी के दौरान कोकिल बाबा स्थान से पीरपैंती पहाड़ तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की रेलवे जमीन को अपने अंदर कर लिया है. शेष जगह या तो पेटीदार खेती कर रहे हैं या पंचायत द्वारा पौधरोपण कर दिया गया है.
पीरपैंती-बटेश्वर रेल मार्ग के िलए सर्वे शुरू
पीरपैंती. प्रखंड के पीरपैंती स्टेशन से बटेश्वरनाथ तक बनने वाली रेलमार्ग की सर्वे करने मंगलवार को राइट्स कंपनी के अधिकारी पीरपैंती पहुंचे. कंपनी के असैनिक अभियंता मानस भौमिक, सर्वेयर अभिजीत मैत्री ने नक्शे के अनुसार पूर्व की रेलवे की जमीन का सर्वे कर औचक निरीक्षण किया. वे लोग प्रखंड के मजरोही, कूचबन्ना, हुजूरनगर, गोपालीचक होेते हुए कहलगांव प्रखंड के गौघट्टा, नंदगोला, ओरियप तक गये. टीम के साथ स्थानीय विधायक अमन कुमार, मंडल भाजपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, मिथिलेश कुमार, शैलेंद्र झा, संजय झा आदि भी साथ थे.