9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पान की गुमटी चलाने वाले से की मारपीट, बाइक पर फरसा से किया प्रहार

पान की गुमटी चलाने वाले से की मारपीट, बाइक पर फरसा से किया प्रहार -तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित चौधरी एक्सरे के सामने पान की गुमटी चलाने वाले के साथ मारपीट -मो मुन्ना ने विक्की सिंह नाम के व्यक्ति पर मारपीट का लगाया आरोप -दो बाइक पर फरसा से प्रहार किया, साइकिल का टायर-ट्यूब काट दिया […]

पान की गुमटी चलाने वाले से की मारपीट, बाइक पर फरसा से किया प्रहार -तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित चौधरी एक्सरे के सामने पान की गुमटी चलाने वाले के साथ मारपीट -मो मुन्ना ने विक्की सिंह नाम के व्यक्ति पर मारपीट का लगाया आरोप -दो बाइक पर फरसा से प्रहार किया, साइकिल का टायर-ट्यूब काट दिया फोटो व्हाट्स एप पर वरीय संवाददाता,भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित चौधरी एक्सरे के सामने रविवार की रात पान की गुमटी चलाने वाले बरहपुरा के मो मुन्ना ने विक्की सिंह नाम के व्यक्ति पर मारपीट करने, दुकान व साइकिल को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. मो मुन्ना ने कहा कि दूसरे कुछ लड़कों से विक्की सिंह का झगड़ा हुआ था और बदले में विक्की ने उससे मारपीट की और नुकसान पहुंचाया. मो मुन्ना वहीं पास में स्थित मजार की देख रेख करता है. लड़कों से उलझ गया विक्की मो मुन्ना ने बताया कि रविवार की रात लगभग आठ बजे विक्की सिंह उसकी दुकान पर सिगरेट खरीदने आया. दुकान के पास कुछ लड़के बैठे थे. विक्की ने उन लड़कों को अपने पास बुलाया. लड़के उसके पास नहीं आये और उसी को अपनी तरफ बुलाया. विक्की जब उन लड़कों के पास गया, तो उन लड़कों ने विक्की को एक थप्पड़ लगा दिया. गुस्से में विक्की वहां से चला गया. कुछ ही देर बाद वह लड़के भी वहां से चले गये. बाद में विक्की हाथ में फरसा लेकर आया और मुन्ना से उन लड़कों के बारे में पूछा. मुन्ना ने उनके बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही, तो उसने फरसा से उसकी साइकिल के टायर और ट्यूब को काट दिया. उसके बाद उसने मुन्ना की गरदन पर फरसा रखा और मार देने की बात कहने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस मुन्ना को साथ लेकर थाना गयी. मामले की रिपोर्ट तिलकामांझी थाना में दर्ज करायी गयी है. गुस्से में बाइक पर फरसा मारने लगागुस्से में विक्की ने वहां लगी बाइक पर फरसा मारना शुरू कर दिया. एडमिशन प्वाॅइंट में काम करने वाले अक्षय पोद्दार की पल्सर और समीर सिंह की बाइक की टंकी और सीट को नुकसान पहुुंचा. अक्षय और समीर ने भी तिलामांझी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें