भागलपुर: सड़क,पानी व नाला को लेकर टैंक लेन भीखनपुर के लोग वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. यहां के लोग पिछले पांच सालों से बुनियादी सुविधा की कमी से जूझ रहे हैं. हर चुनाव में प्रत्याशियों ने सड़क, नाला व पानी व्यवस्था में सुधार करने का भरोसा दिया था. चुुनाव जीतने के बाद यहां के लोगों की समस्या को भूल गये.
इसे लेकर यहां के लोगों में विभिन्न पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ गुस्सा है. टैंक लेन के लोगों को बताया कि पिछले पांच वर्षों से जनप्रतिनिधियों से ठगे जा रहे हैं. हालात यह है कि यहां सड़क, नाला व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है.
लोगों को दूर दराज जगहों से पानी लेना पड़ता है. नाला नहीं रहने से लोगों के घर का गंदा पानी सड़क पर बहता है. चलने के लिए जर्जर सड़क है. यहां के लोगों के पास वोट बहिष्कार करने के सिवाय कोई उपाय नहीं है.