इस जांच के बाद कागजात में कमी पाये जानेवाले प्रत्याशी के नामांकन को रद्द कर दिया गया़ भागलपुर विस सीट पर दो प्रत्याशी निर्दलीय दीपक कुमार साह और गरीब जनता दल सेक्यूलर के अजय श्रीवास्तव, नाथनगर विस सीट पर निर्दलीय महेंद्र प्रसाद मंडल का नामांकन रद्द कर दिया गया.
कहलगांव प्रतिनिधि के अनुसार कहलगांव विधानसभा सीट में कुल 13 प्रत्याशी ने नामांकन दर्ज कराया था. स्कूटनी में सभी प्रत्याशी सही पाये गये. पीरपैंती विधानसभा सीट में 13 प्रत्याशी ने नामांकन कराया था, जिसमें भारतीय जनतांत्रिक जनता दल के उम्मीदवार राजेश पासवान व स्वतंत्र प्रत्याशी अनिल दास का नामांकन स्क्रूटनी में छंट गया.