9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारदा प्लेजर एंड एंडवेंचर लिमिटेड के निदेशक पर केस

भागलपुर: तहवलपुर (लोदीपुर) के संजय कुमार मंडल ने सोमवार को शारदा प्लेजर एंड एंडवेंचर लिमिटेड के निदेशक व अन्य के खिलाफ सीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अभिकर्ता के रूप में कार्यरत संजय ने कंपनी पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसमें कंपनी की भागलपुर स्थित शाखा के बंद होने से चिट […]

भागलपुर: तहवलपुर (लोदीपुर) के संजय कुमार मंडल ने सोमवार को शारदा प्लेजर एंड एंडवेंचर लिमिटेड के निदेशक व अन्य के खिलाफ सीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

अभिकर्ता के रूप में कार्यरत संजय ने कंपनी पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसमें कंपनी की भागलपुर स्थित शाखा के बंद होने से चिट फंड कंपनी में जमा कराने वाले अभिकर्ता व लोगों में हड़कंप की स्थिति है. संजय कुमार मंडल ने नालसीवाद में शारदा प्लेजर एंड एंडवेंचर लिमिटेड के निदेशक सविता श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव, निदेशक नंदिता सेन गुप्ता, कौशिक सेन गुप्ता, अमितेश कुमार श्रीवास्तव, नेहा वर्मा, नन्दु प्रसाद व अमरकांत मिश्र को आरोपी बनाया है. कोर्ट ने मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं.

यह है मामला : वर्ष 2011 में संजय कुमार मंडल को मुरली(उदाकिशुनगंज) के अमरकांत मिश्र ने शारदा प्लेजर एंड एंडवेंचर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव से मिलाया. मुंदीचक के स्थानीय शाखा में राकेश श्रीवास्तव ने संजय कुमार मंडल को अभिकर्ता बनाया. इसके बाद संजय लोगों से पैसा लेकर उसे कंपनी में जमा करने लगा. इस पैसे को लेकर कंपनी रिटर्न भी देने लगी. इसी दौरान होटल शारदा, मालगुड़ी (सिलिगुड़ी) में कंपनी के आला पदाधिकारियों के साथ संजय कुमार मंडल की मीटिंग भी होने लगी. मगर कंपनी वर्ष 2013 से लोगों के पैसे रिटर्न करने में टालमटोल करने लगी.

कंपनी ने अपना नाम बदल कर शारदा म्युचुअल फंड कर दिया. लोगों को पैसा नहीं मिलने के बाद संजय ने कंपनी के प्रबंध निदेशक से बात की, तो उन्होंने जल्द ही रुपया देने का भरोसा दिलाया. लेकिन उसके पास कोई पैसा वापस आया. संजय ने बताया कि जमाकर्ता के रूप में कंपनी में एक लाख 20 हजार रुपये और अभिकर्ता के रूप में 65 लाख रुपये कंपनी में जमा कराया है. फिलहाल कंपनी का भागलपुर स्थित मुंदीचक कार्यालय भी बंद हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें