Advertisement
मारवाड़ी कॉलेज में 390 एसएम में 195 सीट क्यों
पिछले वर्ष विवि ने बढ़ाया था सीट एसएम कॉलेज में एक सत्र के लिए बीकॉम में 195 से बढ़ा कर 430 सीट पर नामांकन लेने का निर्देश तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष दिया था. विश्वविद्यालय ने अपने पत्र में कहा था कि सीट बढ़ोतरी का प्रस्ताव सिंडिकेट से पारित हो चुका है और राज्य […]
पिछले वर्ष विवि ने बढ़ाया था सीट
एसएम कॉलेज में एक सत्र के लिए बीकॉम में 195 से बढ़ा कर 430 सीट पर नामांकन लेने का निर्देश तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष दिया था. विश्वविद्यालय ने अपने पत्र में कहा था कि सीट बढ़ोतरी का प्रस्ताव सिंडिकेट से पारित हो चुका है और राज्य सरकार को भेज दिया गया है.
इस बार विश्वविद्यालय का कहना है कि सीट बढ़ोतरी को लेकर सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि बिना अनुमति के सीट बढ़ाया नहीं जाये. इस निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर सीट से अतिरिक्त छात्राओं की डिग्री रद्द हो सकती है. दूसरी ओर छात्रएं आंदोलित हो चुकी हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आइसा व छात्र राकांपा उनके लिए आंदोलन पर उतर आये हैं.
कॉमर्स विभाग की स्थिति दयनीय
एसएम कॉलेज में कॉमर्स विभाग की स्थिति पर गौर करें, तो यहां न सिर्फ छात्रएं परेशानी ङोल रही हैं, बल्कि शिक्षकों की परेशानी भी कमतर नहीं है.
महज तीन शिक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार सिंह व डॉ निरंजना जायसवाल कार्यरत हैं. इनके ऊपर आइकॉम व बीकॉम की तकरीबन 2000 छात्राओं को पढ़ाने की जिम्मेवारी है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षक कितना पढ़ा पाते होंगे और भीड़ भरी कक्षा में कितनी छात्रएं शिक्षकों को सुन पाती होंगी.
कॉलेज के एक शिक्षक का कहना था कि सीट बढ़ना ही चाहिए, लेकिन सीट के साथ-साथ पद व शिक्षकों की भी बढ़ोतरी हो. वह इसलिए भी कि मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम में 390 सीट के लिए शिक्षकों के 13 पद स्वीकृत हैं. इसमें फिलहाल आठ शिक्षक कार्यरत हैं. एसएम कॉलेज में बीकॉम में अब तक 195 सीट पर नामांकन हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement