भागलपुर : भागलपुर के नये डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों में ही सुधार करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है. इन दोनों ही क्षेत्र में सरकारी कर्मियों की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इन क्षेत्रों में गुणात्मक सुधार करने का सामूहिक प्रयास किया जायेगा. शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के लिए कॉलेजों में कैरियर काउंसेलिंग सेशन चलाये जायेंगे.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की दशा में सुधार का प्रयास होगा. कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों में जच्च-बच्चा की लापरवाही से होनेवाली मौत को रोका जायेगा. मंगलवार को पूर्व डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव से कार्यभार लेने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
शिक्षा में सुधार : डीएम ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए स्कूल में पढ़ाई की स्थिति में सुधार किया जायेगा. स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता में सुधार आदि के काम किये जायेंगे. कॉलेज में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कैरियर काउंसेलिंग सेशन चलाया जायेगा.
स्वास्थ्य में सुधार : डीएम ने कहा कि डिलिवरी के दौरान मां व बच्चे की किसी कारण से मौत दुखद है. इन घटनाओं पर पूरी तरह नकेल के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जायेगा. कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों पर तो और सख्ती की जायेगी. जच्च-बच्च मौत के मामले में जिम्मेवारी तय की जायेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
प्रमुख पार्क को बनायेंगे सुंदर : डीएम ने कहा कि सुंदर शहर करने के लिए सबसे पहले प्रमुख पार्क को सुंदर बनाया जायेगा. सैंडिस कंपाउंड को लेकर पहले से योजना चल रही है. जीर्ण शीर्ण पार्क का भी प्रोजेक्ट तैयार करायेंगे.
स्मार्ट सिटी की योजना में तेजी लायेंगे : डीएम ने कहा कि पटना नगर निगम में प्रशासक के तौर पर उन्हें काम करने का अनुभव है. ऐसे में भागलपुर कोस्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा. कुछ देर पहले ही नगर निगम के पदाधिकारियों से शहर की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई. उनसे विकास कार्यो के बारे में विस्तार से पूछा गया है और वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी ली गयी. स्मार्ट सिटी की योजना में पौध रोपण को शामिल किया जायेगा और इसे अभियान के रूप में जन भागीदारी से चलाया जायेगा.
जाम से मुक्ति दिलाने पर करेंगे काम : शहर में जाम को लेकर पूर्व डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव के समय में पूरी प्लानिंग बनायी गयी थी. उस विस्तृत प्लानिंग को लागू करने पर काम होगा. प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल, सड़क पर अतिक्रमण आदि चीजों पर कड़ाई की जायेगी.
बाइपास व एप्रोच पथ पर विशेष ध्यान : बाइपास व एप्रोच पथ को पूरा करने पर वरीयता से काम होगा. बाइपास का काम शुरू हो गया है, एप्रोच पथ का काम चल रहा है. दोनों ही कामों के जल्द पूरा होने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को ध्यान देने का निर्देश दिया जायेगा.
जन शिकायत समाधान की प्रक्रिया होगी तेज : प्रशासनिक सुधार मिशन में कार्य करते हुए वह इस ओर भी ध्यान देंगे. भागलपुर में आरटीपीएस की स्थिति संतोषजनक है. कार्यालय में कर्मी व पदाधिकारी आनेवाले लोगों के साथ व्यवहार मधुर रखे. विभागों में शिकायत पट्टिका की स्थिति में सुधार किया जायेगा. कार्यालय में लोगों के बैठने व शौचालय की सुविधा पर ध्यान दिया जायेगा.
दाखिल-खारिज में भ्रष्टाचार पर लगायेंगे लगाम : जमीन निबंधन व दाखिल-खारिज जैसे कामों में लोगों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत की जाती है. वे इस बारे में सख्ती के मूड में है. दोनों ही जगहों पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कार्ययोजना तैयार की जायेगी. संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों को इस बारे में कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जायेगा. सरकारी कर्मी की संलिप्तता पर उसके खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेंगे.
धार्मिक मेला व चुनाव में शांति बनाये रखने की अपील : धार्मिक मेला जैसे श्रवणी, विषहरी मेला में शांति बनाये रखने की लोगों से अपील की. विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्वक निबटाने में भी लोगों का सहयोग चाहिए. वर्तमान में सुलतानगंज में चल रहे कांवरियों की सुरक्षा से लेकर खान-पान पर भी मेला डय़ूटी में लगे पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया है.