भागलपुर: शहर में दुर्गा पूजा की धूम है,लेकिन खरमनचक के लोग पार्किग से परेशान हैं. शहरी क्षेत्र के खलीफाबाग चौंक, वेराइटी चौंक पर वाहनों को खड़ा करने से प्रशासन ने रोक दिया है. बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग इसी मोहल्ले में सड़क किनारे दुकानों व घरों के सामने अपने वाहनों को लगा रहे हैं. इससे घर के लोगों को परेशानी होती है.
अगर उन्हें अपने घर से वाहन निकालने की आवश्यकता पड़ती है, तो इंतजार करना पड़ता है. जब वाहन मालिक खरीदारी कर बाजार से वापस लौटते हैं तब वे घर से वाहन को निकालते हैं.
मना करने पर लोग आक्रोशित हो जाते हैं और कहते हैं कि 10 मिनट में आ कर वाहन हटा लेंगे. ट्रैफिक नियम व वाहनों को क्रेन से उठाने के डर से लोग जहां-तहां घरों के सामने वाहनों को लगाते हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि प्रशासन पार्किग स्थल की व्यवस्था करे, नहीं लगेगा जाम व आम लोगों को भी नहीं होगी परेशानी.