भागलपुर: बालिका शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान व कस्तूरबा गांधी की विभिन्न योजनाओं के मद में भागलपुर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को दिये गये लगभग 71 करोड़ 38 लाख रुपये के हिसाब का अता-पता नहीं चल रहा है.
वर्ष 2008 से वर्ष 2012-13 तक स्कूलों ने इस राशि को खर्च कर लिया है या बैंक में पड़ी है, इसका हिसाब स्कूल नहीं दे रहे. विभाग दो दर्जन से अधिक विद्यालय प्रधानों पर राशि की गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई कर चुका है.
अब विभाग ने स्कूलों को अंतिम चेतावनी दी है कि अगर वे उक्त राशि की उपयोगिता का हिसाब 20 अक्तूबर तक नहीं देते हैं, तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.