Advertisement
28 घंटे तक बिजली का महासंकट
बुधवार दोपहर 12.30 बजे से गुरुवार शाम 4.40 बजे तक बाधित होती रही बिजली आपूर्ति भागलपुर : शहर में लगातार 28 घंटे तक बिजली का महासंकट रहा. गुरुवार को भी बिजली संकट कायम रहा. बुधवार रात के बाद गुरुवार दिन में भी बिजली नहीं रहने से लोग बेहाल रहे. बुधवार दोपहर 12.30 बजे से गुरुवार […]
बुधवार दोपहर 12.30 बजे से गुरुवार शाम 4.40 बजे तक बाधित होती रही बिजली आपूर्ति
भागलपुर : शहर में लगातार 28 घंटे तक बिजली का महासंकट रहा. गुरुवार को भी बिजली संकट कायम रहा. बुधवार रात के बाद गुरुवार दिन में भी बिजली नहीं रहने से लोग बेहाल रहे. बुधवार दोपहर 12.30 बजे से गुरुवार शाम 4.40 बजे तक बिजली संकट रहने से लोग आक्रोशित होते रहे.
गरमी में लोगों को परेशानी हुई. चारों ओर से फ्रेंचाइजी कंपनी को चेतावनी मिल रही है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. बेसा के अभियंता भी शहर में ध्वस्त बिजली व्यवस्था पर गंभीर नहीं हैं. इससे लोगों में नाराजगी है.
ब्रेक डाउन बनी समस्या : बुधवार दोपहर 12.40 बजे झुरकुरिया जंगल में हाइवोल्टेज आपूर्ति लाइन पर पेड़ गिरा. इससे एक साथ तीन बड़े विद्युत उपकेंद्र बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
पूर्वी से लेकर उत्तरी शहर तक जीरोमाइल, तिलकामांझी, लालबाग, बरारी, मायागंज, आदमपुर, मानिक सरकार चौक रात दो बजे तक अंधेरे में डूबा रहा. इसके बाद जब बिजली आपूर्ति बहाल हुई, तो आधा घंटा भी नहीं टिकी.
फिर से हाइवोल्टेज आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन हो गया. गुरुवार सुबह 5.25 बजे किसी तरह आपूर्ति बहाल हो सकी. मगर सुबह 11.30 बजे फिर हाइवोल्टेज आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन हो गया और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कुल मिला कर पहली बार में 13 घंटे, दूसरी बार में 3.45 घंटे व तीसरी बार के ब्रेक डाउन में तीन घंटे बिजली आपूर्ति ध्वस्त रही.
कहीं बारिश, तो कहीं पोल में करंट ने किया परेशान
सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र का भी यही हाल रहा. होली फैमिली स्कूल के पास हाइवोल्टेज आपूर्ति लाइन का तार टूट कर गिरने से ब्रेक डाउन हो गया. नतीजा, मध्य शहर की बिजली गुरुवार सुबह 4.45 बजे से 11.50 बजे तक ठप रही. दक्षिणी शहर में भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरायी रही. बारिश के कारण बुधवार रात 12 बजे अलीगंज आपूर्ति लाइन को बंद कर दिया गया. लगभग दो घंटे बाद रात दो बजे इसे चालू किया गया. मगर, डेढ़ घंटे भी बिजली नहीं मिली कि विक्रमशिला फीडर रात 3.20 बजे ब्रेक डाउन हो गया. सुबह 4.10 बजे आपूर्ति बहाल हुई, मगर बबरगंज थाने के नजदीक मोहद्दीनगर में पोल में करंट आने से यह लाइन ब्रेक डाउन हो गया. लगभग 12 बजे यह लाइन रिस्टोर हुआ, तो आपूर्ति बहाल हो सकी. बिजली चालू होने से चंद मिनट भी नहीं हुआ कि फिर से विक्रमशिला फीडर ब्रेक डाउन हो गया और यह दोपहर एक बजे चालू हो सका
पानी के लिए लोग रहे परेशान
मिरजानहाट फीडर भी दोपहर 3.55 बजे से शाम 4.40 बजे तक ब्रेक डाउन रहा. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 के ब्रेक डाउन से दक्षिणी शहर सहित रेलवे, सूजागंज, लोहापट्टी होकर तातारपुर तक बिजली आपूर्ति ठप रही. कुल मिला कर यह स्थिति रहा कि बुधवार दोपहर 12.30 बजे से गुरुवार शाम 4.40 बजे तक करीब 28 घंटे तब शहर में बिजली का महासंकट रहा. त्रहिमाम मचा रहा. पीने के पानी को लेकर लोगों को व्याकुल होना पड़ा.
बिजली बहाल होने पर भी रहा संकट बरकरार
ब्रेक डाउन को ठीक करने पर बिजली तो चालू रही, मगर निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. लोडिंग से बार-बार ट्रिपिंग, फ्यूज उड़ने, ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर बार-बार कटने वाली बिजली से दिक्कतें बरकरार रहीं. विक्रमशिला फीडर जब गुरुवार सुबह 11.40 बजे रिस्टोर हुआ, तो एक साथ दो दर्जन से अधिक ट्रांसफॉमरों का फ्यूज उड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement