भागलपुर: बुधवार को आये तेज हवा व बारिश से सबौर के झुरखुरिया गांव से गुजरे 33 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार पर पेड़ गिर गया. इस कारण आधे शहर की बिजली बंद रही. सुबह 12:59 बजे से गयी बिजली रात 12.30 बजे के करीब आयी. बिजली आपूर्ति की बहाली को लेकर बिजली कंपनी के एजीएम से लेकर सभी अधिकारी झुरखुरिया गांव में कैंप किये हुए थे.
बारिश के बीच बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में लगे रहे. भारी भरकम ताड़ के पेड़ को काटने में कई कर्मचारी लगे थे. बिजली नहीं रहने से बरारी, मायागंज, मानिक सरकार चौक, लालबाग और जीरो माइल इलाके की बिजली गुल थी. बिजली नहीं रहने से इन इलाके के दर्जनों घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था.
लोग यह जानने के लिए परेशान थे कि आखिर क्यों बिजली गुल हो गयी. बिजली नहीं रहने से कई घरों के इनवर्टर डिस्चार्ज हो गये. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को हुई. बिजली कंपनी के एक अधिकारी ने रात साढ़े दस बजे बताया कि ग्यारह बजे तक बिजली आयेगी. लेकिन बिजली रात के लगभग 12.30 बजे आयी.