भागलपुर: सोमवार को डॉ उषा कुमारी एसएम कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य बनायी गयीं. सोमवार को ही प्रभारी प्राचार्य डॉ शीला साहा के सेवानिवृत्त हो जाने से यह पद खाली हो गया था. इसके बाद कॉलेज की वरीयतम शिक्षक होने के नाते डॉ कुमारी को यह पद विश्वविद्यालय ने सौंपा. कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने बताया कि डॉ कुमारी को प्रभारी प्राचार्य बनाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
दूसरी ओर कॉलेज में दोपहर बाद डॉ साहा ने डॉ कुमारी को पदभार सौंप दिया. डॉ कुमारी दर्शनशास्त्र की शिक्षक के अलावा एसएम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक व ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स की समन्वयक भी हैं. अब उन्हें प्राचार्य का प्रभार मिलने के बाद उक्त पदों को संभालना मुश्किल हो जायेगा.
लिहाजा डॉ कुमारी ने बताया कि अन्य सभी पदभार अलग-अलग शिक्षकों को अगले 10 दिनों के अंदर सौंप देंगे. ज्ञात हो कि एसएम कॉलेज की तत्कालीन प्राचार्य डॉ निशा राय के एमएएम कॉलेज स्थानांतरण होने के बाद यहां प्राचार्य का कार्यभार प्रभारी के सहारे ही चल रहा है.