भागलपुर: नगर निगम द्वारा शहर में साफ-सफाई करायी जा रही है, इसके बावजूद शहर में गंदगी पसरी है. वहीं शनिवार से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है. पूजा को लेकर कूड़े के उठाव व शहर में साफ-सफाई की तैयारी निगम ने शुरू नहीं की है. हर दिन चौक -चौराहे व वार्ड की सफाई के लिए सफाई मजदूर व 21 ट्रैक्टर लगाये गये हैं, इसके बावजूद जगह-जगह गंदगी पसरी है. शहर के भीखनपुर, तिलकामांझी चौक, बाजोरिया पेट्रोल पंप के आगे सहित कई स्थानों पर कूड़ा पड़ा हुआ है.
निगम के स्वास्थ्य प्रभारी महेश प्रसाद साह की मानें तो हर दिन शहर में कूड़े का उठाव किया जा रहा है. हर दिन सफाई कर्मी व ट्रैक्टर कूड़े के उठाव के लिए लगाये गये हैं. आदमपुर दुर्गा स्थान, मारवाड़ी पाठशाला के मुख्य गेट के आसपास भी कूड़ा बिखरा पड़ा है. कई वार्डो में भी सफाई की स्थिति ठीक नहीं है. वार्ड 28 व 29 के कई मोहल्ले में कूड़ा पड़ा हुआ है.
डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने भी शहर के सफाई-सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जतायी. सोमवार को डिप्टी मेयर शहर के घंटाघर चौक, आदमपुर चौक, खरमनचक, स्टेशन रोड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई स्थानों पर कूड़ा जमा पाया. इस पर उन्होंने नगर सचिव देवेंद्र सुमन से बात की. उन्होंने स्वास्थ्य प्रभारी से पूजा को देखते हुए युद्ध स्तर पर सफाई कार्य को करने के लिए कहा.
भागलपुर: दो-चार दिन ठीक -ठाक बिजली आपूर्ति के बाद फिर से स्थिति जस की तस हो गयी है. दिन में आपूर्ति बेहतर होती है, तो शाम के बाद बिजली संकट गहरा जाता है. सोमवार को भी दिन भर आपूर्ति ठीक रही, लेकिन शाम 6.15 बजे से आवंटन में कटौती के साथ ही बिजली संकट गहरा गया. खलीफाबाग चौक के राजेश कुमार ने बताया कि शाम को सात बजे बिजली आयी, लेकिन 7.15 में कट गयी. कोतवाली चौक के मनोज ने बताया कि दो घंटे पर आधा घंटा भी बिजली मिल जाये, तो नसीब समझ लीजिए. कुल मिला कर बिजली नहीं रहने से परेशानी हुई.
काम नहीं आया 50 मेगावाट
सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक शहर को 50 मेगावाट बिजली मिली, लेकिन लोकल फॉल्ट के कारण लोगों के काम नहीं आ सका. जानकारी के अनुसार जीरोमाइल में तार गिरने, सराय चौक पर फ्यूज उड़ने, दक्षिणी शहर में शट डाउन लेने आदि कारणों से बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी है. दूसरी ओर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र व किसानों को सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति करने से भी शहर में बिजली संकट गहराया रहा है.