– डीएम के जनता दरबार में आयी 85 शिकायतें वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी. सुलतानगंज प्रखंड के करहरिया गांव में वृद्धा पेंशन में फर्जीवाड़े की जांच की मांग की गयी. दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित 85 शिकायतें आयीं. करहरिया के सुंजीव कुमार सिंह ने बताया कि गांव में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर वास्तविक उम्र को नजरअंदाज करके वृद्धा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, जबकि सही लाभुकों को नजरअंदाज किया गया है. पंचायतों में फर्जी पेंशन वालों की सूची काफी अधिक है. उन्होंने शिकायत में कई फर्जी पेंशन लाभुकों की जानकारी दी. उन्होंने मांग की मामले की जांच से लाखों रुपये की सरकारी राशि का गबन उजागर होगा. दरबार में कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी से संबंधित सात मामले, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया से तीन मामले, प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर से तीन मामले, बिजली विभाग से आठ मामले, जिला सामान्य शाखा से चार मामले, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भागलपुर से 12 मामले, आपूर्ति शाखा से तीन मामले, जिला स्थापना शाखा से तीन मामले, जिला कल्याण कार्यालय से दो मामले, आपदा शाखा से तीन मामले आये. जनता दरबार में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक, अपर समाहर्ता(राजस्व)हरिशंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक रामइश्वर आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
करहरिया गांव में वृद्धा पेंशन लेने वालों की जांच हो
– डीएम के जनता दरबार में आयी 85 शिकायतें वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी. सुलतानगंज प्रखंड के करहरिया गांव में वृद्धा पेंशन में फर्जीवाड़े की जांच की मांग की गयी. दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित 85 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement