फोटो आशुतोष : – मसजिद सहित अन्य जगहों पर तराबीह की विशेष नमाज शुरू – रमजान को लेकर मुसलिम इलाकों में चहल -पहल बढ़ी संवाददाता, भागलपुरपाक माह रमजान का चांद गुरुवार को दिखा. शुक्रवार से रमजान का पहला रोजा शुरू होगा. चांद देखने के लिए मगरिब की नमाज के बाद मसजिदों व घरों की छत पर लोगों की भीड़ जुटी रही.चांद का दीदार होने के साथ ही मुसलिम इलाकों में चहल-पहल बढ़ गयी. बड़ों से लेकर बच्चों के बीच रमजान को लेकर उत्साह चरम पर था. लोग एक -दूसरे को रमजान की मुबारकवाद दे रहे थे, तो कोई मोबाइल से रमजान का चांद देखने की सूचना सगे संबंधियों और परिचितों को दे रहा था. रमजान में पढ़ी जाने वाले तराबीह की विशेष नमाज मसजिदों व अन्य स्थानों पर इशा की नमाज के बाद से शुरू हो गयी. जिले भर के मसजिदों में तराबीह का एहतमाम किया जा रहा है. रमजान को लेकर लोगों ने तैयारी भी पूरी कर ली है. इधर, खानकाह -ए- शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने बताया कि रमजान का चांद देखा गया है. जुमा को पहला रोजा होगा. उन्होंने लोगों से कहा कि रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा तेलावत करें. रोजा रखें और अपने गुनाहों की माफी मांगें. रमजान का हर समय कीमती है, इसे यूं ही नहीं गंवायें. उन्होंने लोगों की रमजानुल की मुबारकवाद दी है.
BREAKING NEWS
चांद दिखा, रोजा आज से
फोटो आशुतोष : – मसजिद सहित अन्य जगहों पर तराबीह की विशेष नमाज शुरू – रमजान को लेकर मुसलिम इलाकों में चहल -पहल बढ़ी संवाददाता, भागलपुरपाक माह रमजान का चांद गुरुवार को दिखा. शुक्रवार से रमजान का पहला रोजा शुरू होगा. चांद देखने के लिए मगरिब की नमाज के बाद मसजिदों व घरों की छत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement