गोपालपुर. भारत सरकार की गंगा बाढ़ नियंत्रण समिति (जीएफसीसी) द्वारा इस्माइलपुर-बिंद टोली व राघोपुर में कटाव निरोधी कार्य के लिए 70 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. यह जानकारी नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा ने दी. उन्होंने बताया कि 35 करोड़ की राशि से राघोपुर एवं 35 करोड़ की राशि से इस्माइलपुर-बिंद टोली में कटाव निरोधी कार्य करवाये जायेंगे. इस्माइलपुर-बिंद टोली में स्पर संख्या 5 के अपर में एक नये स्पर का निर्माण करवाया जायेगा. क्योंकि, स्पर संख्या 5 क्षतिग्रस्त हो गया है. स्पर संख्या एक की अप व डाउन स्ट्रीम तथा स्पर संख्या 2, 3, 4, 5, 6, 7 एवं 8 की डाउन स्ट्रीम में बेडवार का निर्माण कर कटाव के बचाव का काम कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद काम बरसात के बाद कराया जायेगा, ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सके. फिलहाल बिहार सरकार के कंटिंजेंट प्लान से स्पर संख्या एक की अपस्ट्रीम में तथा 6 एन के पुनर्स्थापन तथा मुख्य तटबंध के सुदृढ़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है.उन्हांेने बताया कि कोसी नदी में सहौड़ा-मदरौनी में लगभग 1850 मीटर में पायलट चैनल, परक्युपाइन का निर्माण बोल्डर बेडवार तथा एप्रोन के साथ बोल्डर रिबेटमेंट का कार्य 621 लाख रुपये की लागत से करवाया जा रहा है. किसानों के विरोध के कारण सहौड़ा-मदरौनी में फिलहाल सुरक्षात्मक बांध के निर्माण का कार्य रुका हुआ है. यहां के किसान पहले जमीन का मुआवजा चाहते हैं.
BREAKING NEWS
70 करोड़ से इस्माइलपुर, बिंद टोली व राघेपुर में होगा कटाव निरोधी कार्य
गोपालपुर. भारत सरकार की गंगा बाढ़ नियंत्रण समिति (जीएफसीसी) द्वारा इस्माइलपुर-बिंद टोली व राघोपुर में कटाव निरोधी कार्य के लिए 70 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. यह जानकारी नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा ने दी. उन्होंने बताया कि 35 करोड़ की राशि से राघोपुर एवं 35 करोड़ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement