– मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल का मामलासंवाददाता भागलपुर : मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल के सचिव व प्रधान लिपिक के चल रहे विवाद में गुरुवार को स्कूल कमेटी ने आपात बैठक कर प्रधान लिपिक सैयद गौहर अली को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया. साथ ही मामले की जांच कमेटी करेगी. रिपोर्ट आने तक प्रधान लिपिक स्कूल के कार्य से अलग रहेंगे. स्कूल के सचिव जावेद खान ने बताया कि गौहर अली का शिक्षकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं था. उन्होंने मारपीट सहित कई आरोप प्रधान लिपिक पर लगाये. उन्होंने बताया कि सचिव पर अगर कोई आरोप होता, तो वे भी हटाये जाते. अगर आरोप है, तो लोग सिद्ध कर दिखाये. फिलहाल गौहर अली को निलंबित कर दिया गया है. इधर, प्रधान लिपिक गौहर अली ने बताया कि उसे हटाने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. कमेटी में सचिव की दबंगई चलती है. उसमें उप प्राचार्य का भी सहयोग रहता है. कमेटी का निर्णय नहीं है, बल्कि सचिव का निर्णय है. 18 साल से स्कूल में कार्यरत हैं. पहले वाली कमेटी को कोई शिकायत नहीं हुई. इस कमेटी के सचिव को क्यों परेशानी हो रही है. गौहर अली का आरोप है कि सचिव का डिग्री की जांच की जाये, तो फर्जी निकलेगा. बुधवार को मौलवी परीक्षा को लेकर सचिव व प्रधान लिपिक आमने -सामने हो गये थे. दोनों पक्ष की ओर से तातारपुर थाना में रिपेार्ट भी दर्ज करायी गयी थी. ——————-घटना के बारे में मुझे पता नहीं है. इस बारे में पता लगाया जायेगा.डॉ फारूक अली, महासचिव एमइसी
BREAKING NEWS
कमेटी ने प्रधान लिपिक को निलंबित किया
– मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल का मामलासंवाददाता भागलपुर : मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल के सचिव व प्रधान लिपिक के चल रहे विवाद में गुरुवार को स्कूल कमेटी ने आपात बैठक कर प्रधान लिपिक सैयद गौहर अली को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया. साथ ही मामले की जांच कमेटी करेगी. रिपोर्ट आने तक प्रधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement