8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को जहर खिला कर मार डाला

सजौर थाना क्षेत्र के रामपुरडीह गांव की घटनामृतका पति सहित चार पर प्राथमिकी प्रतिनिधि, शाहकंुडसजौर थाना क्षेत्र के रामपुरडीह गांव के मुकेश मिश्रा की पत्नी अन्नु कुमारी की ससुराल वालों ने जहर खिला कर हत्य कर दी. इस बाबत मृतका के पिता सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने पति मुकेश […]

सजौर थाना क्षेत्र के रामपुरडीह गांव की घटनामृतका पति सहित चार पर प्राथमिकी प्रतिनिधि, शाहकंुडसजौर थाना क्षेत्र के रामपुरडीह गांव के मुकेश मिश्रा की पत्नी अन्नु कुमारी की ससुराल वालों ने जहर खिला कर हत्य कर दी. इस बाबत मृतका के पिता सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने पति मुकेश मिश्रा, सास-ससुर, भैसूर व एक अन्य पर सजौर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के पिता ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि अन्नु के ससुराल वाले दहेज में रूप में दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल मांग रहे थे. इसके लिए वे लोग अन्नु को प्रताडि़त कर रहे थे. शनिवार को उन लोगों ने अन्नु को जहर खिला दिया. जेएलएनएमसीएच भागलपुर में उसकी मौत हो गयी. अन्नु की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. उसे ढाई साल का एक पुत्र भी है. पुलिस ने आरोपित सास सीता देवी व भैसूर बमबम मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता की मौत शनिवार को मायागंज अस्पताल में हुई है. पिता द्वारा जहर खिलाकर मार देने का आरोप लगाया गया है. सास व भैसूर को गिरफ्तार किया गया है. शाहकुंड में दो घर गिरेशाहकंुड. रविवार को आये भूकंप के झटके से दरियापुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के बोरगांव में मो सरफुद्दीन व जियाउद्दीन के घर गिर गये. वहीं दरियापुर पंचायत भवन में दरार आ गयी है. मुखिया जोशना रानी ने बताया कि इसकी सूचना बीडीओ को दी गयी है. इधर लगातार दूसरे दिन भी भूकंप के आये झटके से लोग सहमे हुए हैं. लोग घरों से बाहर शरण लिये हुए हैं. इस एक के बाद एक झटके से लोगों में भय व्याप्त है. वहीं मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हो जाने से लोग अपने नजदीकी से संपर्क नहीं कर पा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें