भागलपुर: शहर में ट्रैफिक को लेकर रोज नये नियम बनाये जाते हैं. कई बैठकों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नये रूट,अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने की बात, गाड़ियों से लाल बत्ती और काला शीशा हटाने के लिए सघन अभियान चलाने की बात आदि की जाती है. लेकिन अब तक इसका कोई भी ठोस नतीजा निकल नहीं आया. शहर में जाम की समस्या बरकरार है.
लोगों का कहना है, अभियान सिर्फ एक दो लोगों के चलाने से सफल नहीं होने वाला. फेसबुक के माध्यम से हमने लोगों से जानना चाहा की इसके क्या उपाय होने चाहिए और इन समस्याओं का हल उनकी नजर में क्या है. इस पर लोगों ने अपने सुझाव पोस्ट किये हैं और 27 लोगों ने इसे लाइक किया है. गौरव सिंह का कहना है, पहले तो प्रशासन को कठोर कदम उठाना होगा फिर पब्लिक में अनुशासन आयेगा. प्रीतम कुमार प्रियम का कहना है, हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी समझना चाहिए. शिव कुमार का कहना है, बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में बंद हो. अंकित निकुंभ का भी मानना है कि प्रशासन को कठोर नियम बनाना चाहिए. अरुण कु मार का कहना है, प्रशासन को अपना काम ईमानदारी से निबटाना चाहिए. पुरुषोत्तम कुमार मालाकार का कहना है, जगह जगह नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक करना चाहिए.
रमेश कुमार का कहना है, लोगों को कानून का भय दिखाना जरूरी है तभी वो भी सुधरेंगे. विनीता मेहरा कहती हैं, प्रशासन कभी उपाय नहीं करती. कुमार सुंदरम का कहना है, अगर पब्लिक सुधर जायेगी तो शहर खुद ही व्यवस्थित हो जायेगा. कुमारी राधिका कहती हैं, ट्रैफिक पुलिस को ईमानदारी से काम करना चाहिए. ऑटो चालक कहीं भी ऑटो खड़ी कर देते हैं ये बंद हो. इसके अलावा मुकेश शर्मा, कुमार अमर, दीपक झा, सुधांशु झा, अभिषेक कुमार, नागेश्वर कुमार, पिंटू कुमार, प्रीतम कुमार सिंह ने भी अपने विचार पोस्ट किये हैं.