– दिल्ली से 10 अप्रैल को फरक्का एक्सप्रेस से मालदा रवाना हुए थे यात्री – बनारस में स्लीपर कोच में चाय व केला खाने के बाद हो गये बेहोश – आरपीएफ ने स्लीपर कोच से यात्रियों को उतारकर जीआरपी के किया हवाले वरीय संवाददाता, भागलपुर दिल्ली से फरक्का एक्सप्रेस से मालदा टाउन जा रहे दो यात्री नशाखुरानी के शिकार हो गये. बनारस में चाय व केला खाने के बाद बेहोश हुए दोनों यात्रियों को भागलपुर में उतारा गया. बेहोश हुए यात्रियों का सामान बनारस में ही चोरी कर लिया गया. भागलपुर स्टेशन पर बेहोशी की हालत में दोनों यात्रियों को आरपीएफ ने उतारकर जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी मामले की छानबीन में जुट गयी है. नशाखुरानी के शिकार हुए यात्री मालदा के नारायणपुर निवासी मीठुन मंडल व टिंकु मंडल ने बताया कि वे 10 अप्रैल को 1384 फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या-8 के सीट नंबर 42 व 43 पर यात्रा कर रहे थे. 11 अप्रैल को रात साढ़े दस बजे ट्रेन बनारस पहुुंची. वहां पर उसने ट्रेन के अंदर चाय बेचनेवाले से चाय ली और केला खरीदा. चाय व केला खाने के बाद दोनों बेसुध हो गये. सुबह छह बजे जब पास बैठे यात्रियों ने उन्हें जगाया तो उनका बैग गायब था. इतने में सुबह साढ़े सात बजे ट्रेन भागलपुर स्टेशन पहुुंची. यहां पर ट्रेन के अंदर एस्कार्ट कर रहे आरपीएफ जवानों को उन्होंने आपबीती बतायी. जिसके बाद आरपीएफ ने दोनों ही यात्रियों को नीचे उतारा. जिसके बाद आरपीएफ थाना ने दोनों को जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि नशाखुरानी के शिकार यात्रियों से पूछताछ की जा रही है. यहां जीरो एफआइआर करके उसे बनारस ट्रांसफर किया जायेगा. – शब्द- 310.ऋषि
BREAKING NEWS
बनारस में हुए दो यात्री नशाखुरानी के शिकार, भागलपुर उतारे गये
– दिल्ली से 10 अप्रैल को फरक्का एक्सप्रेस से मालदा रवाना हुए थे यात्री – बनारस में स्लीपर कोच में चाय व केला खाने के बाद हो गये बेहोश – आरपीएफ ने स्लीपर कोच से यात्रियों को उतारकर जीआरपी के किया हवाले वरीय संवाददाता, भागलपुर दिल्ली से फरक्का एक्सप्रेस से मालदा टाउन जा रहे दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement