23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबे केना रहबै हो बाबू, कुछ नय बचलै

सुलतानगंज : अबै केना रहबै हो बाबू, सबकुछ आग में जली गेलय. महादलित टोला पसराहा में शुक्रवार को 18 परिवार के लोग अपनी जीवन भर की कमाई आग के राख में ढूंढ़ते हुए विलाप कर रहे थे. गुरुवार देर शाम लगी आग में सबकुछ स्वाहा हो गया था. पीड़ित परिवारों को शुक्रवार को राहत सामग्री […]

सुलतानगंज : अबै केना रहबै हो बाबू, सबकुछ आग में जली गेलय. महादलित टोला पसराहा में शुक्रवार को 18 परिवार के लोग अपनी जीवन भर की कमाई आग के राख में ढूंढ़ते हुए विलाप कर रहे थे. गुरुवार देर शाम लगी आग में सबकुछ स्वाहा हो गया था. पीड़ित परिवारों को शुक्रवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया.
जिसमें 42 सौ रूपया नकद, 50-50 किलो चावल व गेहूं दिया गया. आग के भयानक रूप ने 18 घर को पूरी तरह नष्ट कर दिया. तीन घर आंशिक रूप से क्षति हुआ है. आग में लगभग 70 हजार रूपया, 30 से 40 मुर्गी,पांच बकरी व कई साइकिलें जल गयी.
विधायक ने विधानसभा में की चर्चा : सुलतानगंज केविधायक सुबोध राय ने करहरिया पंचायत के पसराहा गांव के महादलित टोला में अगिA पीड़ितों के जल्द राहत दिलाने के लिए डीएम से बात की. उन्होंने विधानसभा में विधायक ने सुलतानगंज व शाहकुंड प्रखंड में स्थायी रूप से दमकल वाहन रखे जाने की मांग की. सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने अगिA पीड़ितों को सांत्वना दी.
नेता व जनप्रतिनिधि पहुंचे पसराहा गांव
अगिA पीड़ितों की सुधि लेने शुक्रवार को कई राजद के नेता व जनप्रतिनिधि अगिA पीड़ितों का हालचाल जानने महादलित टोला पहुंचे. पूर्व प्रमुख रामावतार मंडल, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज, नवोद यादव, मुकेश ठाकुर,रणवीर मांझी, विपीन ठाकुर, संजीव कुमार, मुखिया विभूति भूषण सिंहा आदि ने अगिA पीड़ितों को उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का भरोसा दिलाया. पूर्व प्रमुख रामावतार मंडल ने बताया कि तीन आंशिक क्षति अगिA पीड़ित मंटू दास, गोपाल दास व शुक्कर को भी अधिकारियों से राहत दिलाने की मांग की गयी है. मुखिया विभूति भूषण ने सभी अगिA पीड़ितों को भोजन मुहैया कराया. जबकि संजीव कुमार सिंह ने एक मन चूड़ा, गुड़ व चनाचूर का वितरण अपनी ओर से किया.
नोनसर में लगी आग, हजारों का नुकसान
असियाचक पंचायत के नोनसर में शुक्रवार को आग लग जाने से नंदलाल पासवान व प्रीति देवी के घर जल गये. वहीं अरुण पासवान के गेहूं के टाल में आग लग जाने से सारी फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. सीओ से अगिA पीड़ित परिवारों ने राहत की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें