भागलपुर: बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान के पूर्ववर्ती छात्रों को कॉशन मनी नहीं मिल रहा है. इसे लेकर छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पूर्ववर्ती छात्र संघ ने छह सितंबर को संस्थान में तालाबंदी का निर्णय लिया है. छात्र संघ के अध्यक्ष विकास गौरव ने बताया कि पूर्ववर्ती छात्र पिछले कई माह से नौकरी की मांग कर रहे हैं. संस्थान व प्रबंधन ने सात वर्ष छात्रों की परीक्षा नहीं लेकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. यहां पर लोग नौकरी व रोजगार के उद्देश्य से पढ़ाई करते हैं. संस्थान में भी कई पद रिक्त पड़े हैं. संस्थान में कैंपस सेलेक्शन होना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ. महासचिव रवि राज ने बताया कि संस्थान से निकले हुए एक माह से अधिक बित गये, लेकिन कॉशन मनी नहीं मिला.
इसे लेकर प्राचार्य से मिलने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर कभी प्रभारी प्राचार्य नहीं आते. सभी छात्रों का कॉशन मनी बैंक में जमा है. बिना प्राचार्य के हस्ताक्षर के कॉशन मनी नहीं मिल सकता. प्रभारी प्राचार्य रामचंद्र सिंह से बात करने पर वे झुंझला कर कहते हैं वह उनके प्राचार्य नहीं हैं, बल्कि प्रभार में हैं. यहां के 80 छात्रों का कॉशन मनी नहीं मिला है.
छात्र शाहबाज आलम ने बताया कि नामांकन के समय हम सभी छात्रों से प्राचार्य ने 500 रुपये लिये गये थे, जिसे संस्थान छोड़ने के समय लौटाने की बात कही गयी थी. संघ के मुकेश कुमार, एखलाक आलम, शैलेश कुमार, निदरेष कुमार, नजराना परवीन आदि ने आंदोलन करने की बात कही.