शनिवार संध्या सात बजे की घटनामोहनपुर से अंझरी लौट रहे थे मुखिया पतिकुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है मुखिया पति रूपौली/पूर्णिया. रूपौली थानान्तर्गत मोहनपुर ओपी क्षेत्र के भौवा प्रबल पंचायत के मुखिया उषा देवी के पति वकील सिंह व एक अन्य व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी. वे दोनों मोहनपुर से मोटसाइकिल द्वारा अपने गांव अंझरी लौट रहे थे. घटना शनिवार संध्या सात बजे के पास की है.सूचना के तुरंत बाद रूपौली, भवानीपुर व अकबरपुर थाना पुलिस सदल बल मोहनपुर ओपी पहुंची. वहीं धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद ने भी घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. एक साथ दो-दो लोगों की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि मुखिया पति वकील सिंह एवं उनके सहयोगी मो ईशाक मोहनपुर से अंझरी जा रहे थे. इस क्रम में अंझरी और राही टोला के बीच हथियारबंद हमलावरों ने गोलीबारी की. गोली लगने से वकील सिंह की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मो ईशाक ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. बताया गया है कि मृतक मुखिया पति का आपराधिक इतिहास रहा है. वे कई संगीन मामलों के नामजद अभियुक्त रहे हैं. इधर कुछ माह पूर्व ही वे जेल से जमानत पर बाहर आये थे. धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. फोटो-21पूर्णिया31,मो ईशाक
BREAKING NEWS
रूपौली में मुखिया पति सहित दो की गोली मार कर हत्या
शनिवार संध्या सात बजे की घटनामोहनपुर से अंझरी लौट रहे थे मुखिया पतिकुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है मुखिया पति रूपौली/पूर्णिया. रूपौली थानान्तर्गत मोहनपुर ओपी क्षेत्र के भौवा प्रबल पंचायत के मुखिया उषा देवी के पति वकील सिंह व एक अन्य व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी. वे दोनों मोहनपुर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement