– बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारियों की बैठक में अपर समाहर्ता ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 55वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता 15 मार्च को मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक शहर के 28 केंद्रों पर होगी. परीक्षा के लिए 28 स्टैटिक व सात जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गुरुवार को परीक्षा को लेकर अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने सभी केंद्राधीक्षकों व सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सवा 12 बजे के बाद किसी भी सूरत में परीक्षार्थियों को केंद्र में इंट्री नहीं दी जायेगी. सभी केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों को परीक्षा की गाइडलाइन संबंधी जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र खोलने की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. साथ ही परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था उनके रोल कोड के आधार पर होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल आदि लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा पायेंगे. इसके लिए परीक्षा केंद्र के गेट पर ही उनकी चेकिंग की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्र पर दो महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, बीपीएससी के प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि व जिला दंडाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के अलावा किसी भी कर्मी के पास भी मोबाइल फोन नहीं रहेगा. इसको लेकर भी उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सभी केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सवा 12 बजे के बाद नहीं होगी परीक्षार्थियों की इंट्री
– बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारियों की बैठक में अपर समाहर्ता ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 55वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता 15 मार्च को मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक शहर के 28 केंद्रों पर होगी. परीक्षा के लिए 28 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement