– खपत के अनुसार प्लांट से गैस की नहीं हो रही आपूर्ति – एजेंसी में दौड़ लगा रहे उपभोक्ता, हो रही परेशानी वरीय संवाददाता,भागलपुर होली का त्योहार समाप्त होने के बाद भी उपभोक्ताओं को गैस की किल्लत हो रही है. ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार एक तो एजेंसी में पहले से बैक लॉग चल रहा है उस पर आपूर्ति कम होने से परेशानी और बढ़ गयी है. बची-खुची कसर होली के बाद रविवार को बॉटलिंग प्लांट बंद होने से हो गयी है. गैस एजेंसी कार्यालय में रोजाना ग्राहकों की भीड़ गैस लेने के लिए लगी रहती है और लोग प्वाइंट डिलिवरी से गैस ले रहे हैं. एनके कुकिंग गैस के मैनेजर नितेश कुमार कहते हैं कि रोजाना दो ट्रक गैस की आपूर्ति होगी, तभी बैक लॉग पूरी तरह से समाप्त होगा. उन्होंने बताया कि एक ट्रक में 450 सिलिंडर रहते हैं और रोज छह से सात सौ ग्राहक गैस का नंबर लगाते हैं. ऐसे में एक ट्रक गैस से आपूर्ति नहीं हो सकती है. कहलगांव में मौजूद गैस एजेंसी के यहां भी गैस की किल्लत हो रही है. मां तारा गैस एजेंसी के संचालक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे यहां तीन हजार ग्राहकों का बैक लॉग चल रहा है. हमारे यहां एक ट्रक गैस की रोज खपत है, आपूर्ति नहीं हो रही है. बैक लॉग होने से ग्राहकों के साथ-साथ हमलोगों को भी परेशानी होती है. रविवार को एक ट्रक गैस की आपूर्ति की गयी है. अभी 22 फरवरी तक का गैस हमलोग दे रहे हैं. एचपी गैस एजेंसी के क्षेत्रीय अधिकारी चेतन चंदेल ने दिल्ली से दूरभाष पर बताया कि पूर्णिया के बॉटलिंग प्लांट के बंद रहने से गैस की दिक्कत हो गयी है. सोमवार से प्लांट नियमित खुलेगा और आपूर्ति में सुधार हो जायेगा.
BREAKING NEWS
बॉटलिंग प्लांट में छुट्टी, गैस की किल्लत
– खपत के अनुसार प्लांट से गैस की नहीं हो रही आपूर्ति – एजेंसी में दौड़ लगा रहे उपभोक्ता, हो रही परेशानी वरीय संवाददाता,भागलपुर होली का त्योहार समाप्त होने के बाद भी उपभोक्ताओं को गैस की किल्लत हो रही है. ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार एक तो एजेंसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement