19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होडिंग एजेंसी पर निगम का लाखों रुपये का बकाया

– निगम ने दिया नोटिस – शहर में लगे हैं डेढ़ सौ से भी अधिक लगे हैं एजेंसियों के होर्डिंग- दो सौ से अधिक लगे हैं अवैध होर्डिंग – राशि नहीं जमा करने पर मार्च से से होगी हटाने की कार्रवाईसंवाददाता, भागलपुर होर्डिंग एजेंसियों पर निगम क्षेत्र चौक-चौराहों पर लगाये गये होडिंर्ग का लाखों रुपये […]

– निगम ने दिया नोटिस – शहर में लगे हैं डेढ़ सौ से भी अधिक लगे हैं एजेंसियों के होर्डिंग- दो सौ से अधिक लगे हैं अवैध होर्डिंग – राशि नहीं जमा करने पर मार्च से से होगी हटाने की कार्रवाईसंवाददाता, भागलपुर होर्डिंग एजेंसियों पर निगम क्षेत्र चौक-चौराहों पर लगाये गये होडिंर्ग का लाखों रुपये बकाया है. बकाया भुगतान को लेकर निगम ने इन एजेंसियों को नोटिस भी दिया था. इसके अलावा शहर में दो सौ से अधिक होर्डिंग अवैध रूप से लगाये गये हैं. इसका निगम के द्वारा कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया गया है. इन अवैध होर्डिंग को निगम द्वारा जल्द हटाने की कार्रवाई की जायेगी. बकाया राशि एजेंसी वाले 28 फरवरी तक जमा नहीं करेंगे, तो निगम एजेंसियों पर कार्रवाई करेगा. कर दारोगा सह होर्डिंग प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि सभी होडिंंर्ग एजेंसी वालों को बकाया भुगतान के लिए नोटिस भेजा गया है. लगभग दस लाख रुपये एजेंसी वालों पर बकाया हैं. नोटिस के बाद भी राशि जमा नहीं गयी, तो निगम अपने अनुसार कार्रवाई करेगा.इन एजेंसी पर है बकाया(2013-14)(14-15)नाथ इंटरप्राइजेज 482800आर्ट कार्नर 382660 महेंद्र आर्ट 250860 अभिषेक एंड कंपनी43624 एस के पब्लिीसिटी 124200एड सोल्यूसन 96660 नाथ एडफटाइजर 98800जय माता दी 129820प्रवेज आर्ट82260शिव आर्ट 145800डीएस पब्लिीसिटी 86940 आर एस पब्लिीसिटी86420राजश्री आर्ट 116 640कोट- होर्डिंग एजेंसी वालों को बकाया राशि के लिए नोटिस दिया गया है. 28 फरवरी तक का समय दिया गया है. राशि जमा नहीं होने निगम कार्रवाई करेगा. वहीं अवैध होर्डिंग को भी निगम चिह्नित कर रहा है,मार्च (होली) के बाद हटाने की कार्रवाई शुरू हो जायेगी.अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें