भागलपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीइओ) की समीक्षा बैठक जिला शिक्षा कार्यालय में हुई. इसमें मुख्य रूप से मध्याह्न् भोजन से जुड़े मामले पर गहन चिंतन किया गया.
डीइओ श्री पासवान ने बताया कि स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बनानेवाले रसोइया अब एप्रोन व सर पर टोपी पहन कर खाना बनायेंगे, ताकि मध्याह्न् भोजन में हो रहे गड़बड़ी से बचाया जा सके. खाना बनाना से लेकर बच्चों को खाना खिलाने तक स्कूल के एक शिक्षक इस काम में तैनात रहने का निदेश दिया गया है.
स्कूलों में बननेवाले मध्याह्न् भोजन के लिए संचालन कमेटी से कहा गया है कि तेल व मसाला ब्रांडेड कंपनी का उपयोग करें. रसोई के आसपास के क्षेत्रों की साफ –सफाई पर विशेष ध्यान रखने पर भी बल दिया गया है. इस संबंध में सभी बीइओ को विशेष हिदायत दी गयी है. डीइओ ने सभी बीइओ से कहा कि प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र के स्कूलों का भ्रमण करें. जहां –जहां मध्याह्न् भोजन बनते हैं.
मध्याह्न् भोजन बनने से लेकर बच्चे को खिलाने तक की जांच करे. डीइओ ने मध्याह्न् भोजन संचालन कमेटी से कहा कि कहा कि एफसीआइ से मिलने वाले अरबा चावल नहीं लें, क्योंकि बहुत दिन हो जाने के बाद अरबा चावल से कीड़ा निकलता है. इसके अलावा स्कूल परिसर में घूम रहे वांछित लोगों पर भी नजर रखने के लिए स्कूल के शिक्षकों को कहा गया है. बैठक में नियोजन शिक्षक व गुणवत्ता मिशन शिक्षा विषय पर भी विचार किया गया. बैठक में डीपीओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी, डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.