19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में राजनेताओं की भूमिका अहम

भागलपुर: बिहार के आर्थिक विकास में आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए. बिहार में स्थायी रूप से विकास नहीं हो रहा है और कहा जा रहा है कि विकास हो रहा है. उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय होटल में रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा आयोजित बिहार के आर्थिक विकास विषय पर […]

भागलपुर: बिहार के आर्थिक विकास में आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए. बिहार में स्थायी रूप से विकास नहीं हो रहा है और कहा जा रहा है कि विकास हो रहा है.

उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय होटल में रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा आयोजित बिहार के आर्थिक विकास विषय पर भागलपुर विश्व विद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ आरडी शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि तेजी से सरकार तरक्की कर रही है. यहां के राजनेताओं के पास विजन का अभाव है.

रियल स्टेट में प्राइवेट लोगों का काफी योगदान बढ़ा है पर सरकार की ओर से कोई प्रयास जारी नहीं है. फ्लैट, शोरूम जितने भी खुल रहे हैं सबमें निजी लोगों का ही योगदान है. इसे स्थायी रखने के लिए बाहरी पूंजी की काफी आवश्यकता है. यह बात सच है कि बिहार आज बीमार राज्य की सूची से अलग हो गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिन्हा ने की. इस मौके पर राजीव बनर्जी, विनोद वैद्य, एसके सर्राफ, एनके सिंह, आलोक अग्रवाल, डॉ शंकर, रुप कुमार, आरके मिश्र, रवि चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें