19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़ी हड़ताल, आज से करेंगे काम

भागलपुर : अपनी मांगों को लेकर 15 दिनों से हड़ताल पर चल रहे नगर निगम के अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व अस्थायी सफाई कर्मियों के अध्यक्ष लड्डू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के साथ लिखित सहमति पत्र पर नगर आयुक्त व दोनों एजेंसी के […]

भागलपुर : अपनी मांगों को लेकर 15 दिनों से हड़ताल पर चल रहे नगर निगम के अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी.
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व अस्थायी सफाई कर्मियों के अध्यक्ष लड्डू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के साथ लिखित सहमति पत्र पर नगर आयुक्त व दोनों एजेंसी के प्रतिनिधि का हस्ताक्षर हुआ. शाम करीब छह बजे नगर आयुक्त कार्यालय में हड़ताल समाप्ति की घोषणा हुई. अस्थायी सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त को बुके देकर सम्मानित किया. शनिवार से 420 अस्थायी सफाई कर्मी सफाई कार्य में एजेंसी के साथ कार्य करेंगे. अस्थायी सफाई कर्मी के अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग एजेंसी के साथ शनिवार से काम शुरू कर देंगे.
वहीं दूसरी ओर नगर पार्षद रंजन सिंह सहित कई पार्षदों द्वारा नगर आयुक्त के अभद्र व्यवहार को लेकर गुरुवार की शाम से निगम परिसर में दिया जा रहा धरना भी शुक्रवार को खत्म हो गया. मेयर दीपक भुवानिया व नगर आयुक्त ने पार्षद रंजन सिंह को जूस पिला कर धरना तोड़वाया.
धरना समाप्त करने के पहले नगर आयुक्त व पार्षदों के बीच मिल कर साथ चलने की सहमति बनी. धरना समाप्त कराने के समय धरना स्थल पर डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद संजय सिन्हा, दीपक कुमार साह, आशीष कुमार, पंकज कुमार, मो मेराज, नीलकमल, संतोष कुमार, नुजहत परवीन,संध्या गुप्ता, प्रमिला देवी सहित कई पार्षद के अलावा भाजपा नेता अभय वर्मन, राज किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें