भागलपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना वर्ष 1955 के एक जुलाई को हुई थी. हर साल एक जुलाई को बैंक दिवस के रूप में मनाते हैं. उक्त बातें डीजीएम एजे विद्यासागर ने सोमवार को तिलकामांझी चौक स्थित कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक जोनल कार्यालय के अंतर्गत 123 शाखा है. प्रत्येक शाखा ने 10-10 छाता बांटा.
इससे पहले डीजीएम श्री विद्यासागर ने घुरनपीर-तिलकामांझी स्थित सड़क किनारे ममलखा निवासी सावित्री देवी, बाबूपुर निवासी कांति देवी, भीखनपुर निवासी सीता देवी समेत 10 सब्जी विक्रेता व अन्य को को छतरी बांटे. मौके पर एजीएम बागेश्वरी शरण, चीफ मैनेजर सुनील कांत चौधरी रिलेशनशिप मैनेजर अमर पांडेय आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर बरारी, मिरजानहाट, सब्जी मंडी आदि शाखाओं ने भी छाता बांटे.
भीखनपुर ब्रांच के एजीएम (रासमेक) सफी अहमद के नेतृत्व में छतरी बांटी गयी. मौके पर उज्जवल घोष, डीपी सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.