9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या विहार परोरा में बाल दिवस पर वृक्षारोपण व सांस्कृतिक समारोह

पूर्णियात्रविद्या बिहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया(परोरा) के प्रांगण में छात्रों ने विभिन्न तरह के वृक्ष लगा कर बाल दिवस मनाया. चाचा नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे और इस विद्यालय के छात्रों ने पेड़-पौधों से प्यार का इजहार कर नेहरूजी के भावनाओं का सम्मान दिया. आज के दौर में जहां लोग पेड़ों को काट कर […]

पूर्णियात्रविद्या बिहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया(परोरा) के प्रांगण में छात्रों ने विभिन्न तरह के वृक्ष लगा कर बाल दिवस मनाया. चाचा नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे और इस विद्यालय के छात्रों ने पेड़-पौधों से प्यार का इजहार कर नेहरूजी के भावनाओं का सम्मान दिया. आज के दौर में जहां लोग पेड़ों को काट कर पर्यावरण का सत्यानाश कर रहे है. वहीं इन बच्चों ने पर्यावरण को बचाने की ओर कदम बढ़ाया. उन्होंने चंदन, सीसम, नीम, जामुन, साल आदि के पौधों को अपनी मिहनत से लगाया और उनके देख भाल की जिम्मेवारी ली. इस कार्यक्रम में नवम कक्षा के छात्रों ने संयुक्त निदेशक, प्राचार्य एवं विद्यालय कर्मचारी आनंद झा की अगुवाई में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया. यहां के शिक्षक राजीव रंजन ने बच्चों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया. अपराह्न में हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें नालंदा हाउस तथा तक्षशिला हाउस के बीच फाइनल मैच खेला गया. तक्षशिला हाउस तीन-शून्य से विजयी रहा. विद्यालय के सभी छात्र एवं शिक्षक इस मौके पर मैदान में उपस्थित रहे और खेल कर आनंद उठाया. संध्या बेला में चाचा नेहरू को याद करते हुए छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें दिनकर हाउस, आर्य भट्ट हाउस तथा कौटिल्य हाउस के बच्चों ने विशेष रूप से भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था बच्चों द्वारा नेहरू जी प्रसिद्ध रचना ‘ पिता का पत्र, पुत्री के नाम ‘ में से कुछ पत्रों का नाट्य रूपांतरण. इसके अतिरिक्त संगीत, नृत्य एवं कौतुक अभिनय भी प्रस्तुत किये गये जिसे विद्यालय परिवार के सबों ने खूब सराहा.फोटो: 15 पूर्णिया 18,19

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें