भागलपुर: बीएड व प्री पीएचडी के रिजल्ट के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा. बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर ने इन विषयों की अभी तक एक भी कॉपियों की जांच शुरू नहीं कर पाया है.
मूल्यांकन होने की सूचना मिलने के बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से भेजे गये कर्मियों को तब बड़ा झटका लगा, जब उन्हें यह पता चला कि उन्हें केवल एमबीए की कॉपियां ही मिलेंगी. तीनों कोर्सो की कॉपियों की जांच पूरी होने की सूचना पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन-चार दिन पूर्व विश्वविद्यालय के वाहन के साथ तीन कर्मियों को भेजा था.
कॉपियों की संख्या अधिक होने व इसकी सुरक्षा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाहन साथ भेजा था. तीनों कोर्सो की कॉपियों के मूल्यांकन का लगभग सवा लाख रुपये पारिश्रमिक भी भेज दिया है, लेकिन तीनों कर्मी फिलहाल एमबीए की कॉपियां लेकर ही लौट पायेंगे.
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में कॉपियां भेजे हुए तकरीबन ढ़ाई माह से अधिक हो चुके हैं. एक तो पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो अरुण कुमार ने तीनों कोर्सो की कॉपियां भेजने के बाद फाइल में यह लिखा ही नहीं था कि कॉपियां कहां भेजी.
कुछ दिन बाद ही दूसरे कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव टीएमबीयू में नियुक्त किये गये. इनके कुछ दिन के कार्यकाल के बाद ही पुन: कुलपति बदल गये और डॉ एनके वर्मा कुलपति के पद पर नियुक्त किये गये. फिर काफी मशक्कत व प्रो अरुण कुमार से बात करने के बाद यह पता चल पाया कि कॉपियां मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में हैं और इसके समन्वयक विवि के विकास पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार राय बनाये गये हैं.