भागलपुर: भागलपुर में 24 वर्ष के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि पिछले 24 वर्षो से लगातार चले आ रहे भाजपा प्रतिनिधि ने भागलपुर के विकास के लिए कुछ नहीं किया. ऐसे प्रतिनिधि व पार्टी को जनता पूरी तरह से नकार दिया है.
इस जीत को भागलपुर की जनता की जीत बताया.
विजयी प्रत्याशी अजीत शर्मा को बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष तालिब अंसारी ने कहा कि यह जीत बिहार में कांग्रेस की पुनस्र्थापना का मार्ग प्रशस्त करेगी. जीत के लिए कांग्रेस सहित गंठबंधन के सभी दल के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने फिरकापरस्त ताकतों को परास्त कर भागलपुर की जनता की इज्जत अफजाई की है.
उन्होंने इसके लिए कांग्रेस कमेटी के महासचिव सीपी जोशी, सचिव सह बिहार प्रभारी केएल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, एमएलसी मदन मोहन झा, कृपानाथ पाठक आदि को बधाई दी है. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह वर्षो से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन की जीत है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता व मतदाताओं को बधाई दी है. जीत पर श्री शर्मा को बधाई देने वालों में प्रो आनंद कुमार झा बल्लो, प्रदेश सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ अभय आनंद, जगन्नाथ दुबे जगत, डॉ पुष्पा दुबे, रवींद्र नाथ यादव, अभिषेक चौबे, जावेद सालेह अंसारी, डॉ जयशंकर ठाकुर, पंकज सिंह, डॉ प्रवीण झा, विनय शर्मा, रितेश झा, मिथिलेश सिंह, दीपक कुमार दिनकर, सुनील कुमार झा, पंकज झा, कुंदन यादव, सैयद जीजाह हुसैन, मामून रसीद आदि शामिल हैं.